कई सारे म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्म करने के बाद अब उत्तम राज बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक फिल्म की पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी एक नई मूवी आ रही है मिली जानकारी के अनुसार उत्तम राज इस फिल्म में नजर आने वाले हैं इस फिल्म का नाम द इंडियन फाइल है इस फिल्म की पोस्ट सोनम जी आर्ट के बैनर तले रिलीज किया जा रहा है
द इंडिया फाइल मूवी में उत्तम राज अलग अंदाज में दिखने वाले हैं इस फिल्म की मुहूर्त झारखंड के राजधानी रांची में जल्द ही होने वाली है इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुमित कुमार राजेश गुप्ता और को प्रोड्यूसर अमित कौशल और विकास यादव हैं