सड़क दुर्घटना में 15 वर्षीय मासूम की मौत हो गई आक्रोशित जनता ने रांची पतरातु सड़क को 6 घंटे जाम रखा , ग्रामीणों ने बाइकर्स को वापस बुलाने को कहा बाइकर्स ना मिले तो गुस्साए जनता ने पुलिस के साथ ही धक्का मुक्की करने लगे हालांकि कुछ विवेकशील लोगों शांत करवाया मौके पर डीएसपी अमर कुमार पांडे (Amar Kumar Pandey) पहुंचे और बातचीत किया लिखित मुआवजा के बाद हटी जाम।
ये पूरा मामला रांची जिला के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरू गांव की है , बुकरु निवासी संतोष मुंडा (Santosh Munda) के 15 वर्षीय पुत्र पवन मुंडा (Pawan Munda) बाइक राइडर्स के चपेट में आ गया और मौके पर मौत हो गई , इस घटना से बुकरु निवासी भड़क उठे और रांची पतरातु सड़क को 6 घंटे तक 5 किलोमीटर की लंबी लाइन लगाकर जाम रखा।
बाइक राइडर्स ने पवन को दर्दनाक मौत दिया
घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने मासूम की मौत से कांप उठे बताया कि पवन पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भरवा कर आ रहा था इसी बीच तेज रफ्तार में बाइक राइडर्स का एक झुंड आ रहा था इसी बीच एक बाइक राइडर्स ने पवन को टक्कर मारा इतना ही नहीं उसके पीछे वाले बाइक ने भी पवन को टक्कर मार दिया पवन ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया जबकि दोनों बाइक राइडर्स पूरी तरह से घायल हो चुके हैं।
यह भी पढ़े : अब फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मिलेगा डिस्काउंट, अपनाए यह आसान ट्रिक
6 घंटे तक रांची पतरातु सड़क रहा जाम
सड़क हादसे में पवन की मौत की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा के रख दी, ऐसे में ग्रामीण वहां पहुंचे और घायल बाइक राइडर्स को पकड़कर बंदी बना लिया , पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल बाइक राइडर्स को छुड़ाया और उसे इलाज हेतु रिम्स भेज दिया , ग्रामीणों को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उसने पुलिस से दोनों घायल बाइक राइडर्स को बुलाने की बात की , पुलिस ने इनकार किया तो उनके साथ हाथापाई करने लगे हालांकि कुछ विवेकशील लोगों ने ग्रामीणों को समझाया और शांत कराया।
डीएसपी ने लिखित आश्वासन दिया
घटनास्थल पर डीएसपी अमर कुमार (Santosh Munda) पांडे सहित बीडीओ विजय कुमार (Vijay Kumar) व इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा (Ramkumar Verma) पहुंचे सब ने मिलकर ग्रामीणों को समझने का प्रयत्न किया लेकिन वे एक न माने 6 घंटे के लगातार जाम के बाद वीडियो विजय कुमार (Vijay Kumar) ने 10 लख रुपए मुवाजा का लिखित आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम तोड़ा।