Friday, March 21, 2025
Homeभारतझारखण्डझारखंड(Jharkhand) के जंगलों के बीच बसा है एक शहर, जिसे कहते है...

झारखंड(Jharkhand) के जंगलों के बीच बसा है एक शहर, जिसे कहते है झारखंड का मिनी लंदन(Mini London)

जी हां ये बिल्कुल सच है झारखंड में एक ऐसा जगह है जिसे मिनी लंदन (Mini London) के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां पर एंग्लो इंडियन रहते हैं और इस जगह का नाम है मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj) , मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj) घूमने के दृष्टिकोण से शानदार स्थल है जहां पर छुट्टियों में सैलानियों का भीड़ लगता है , आज आप इस आर्टिकल में मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj) के बारे में जानेंगे।

मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj) क्यों फेमस है 

राजधानी रांची (Ranchi) से करीब 65 किलोमीटर दूर घने जंगलों ,पहाड़ों और नदियों के बीच बसा मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj) सैलानियों के लिए परफेक्ट स्पॉट प्लेस है, वही इतिहास के पन्नों पर भी मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj) का जिक्र बेहद खास बनाता है, मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj) का मौसम बेहद आकर्षक है आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो लोग घूमने आते हैं , पर्यटकों के बीच मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj) बेहद फेमस है, यहां की खूबसूरत वादियों में हर कोई मग्न हो जाता है।

यह भी पढ़े : रांची के लालपुर फुटपाथ पर सब्जी दुकान लगाने वालों को नगर निगम कर्मचारी द्वारा हटाया गया

मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj) को मिनी लंदन (Mini London) क्यों कहा जाता है

बात पुरानी है सन 1933 में इस जगह को अर्नेस्ट टिमोथी मैक्लस्की (Ernest Timothy McCluskey) नामक अंग्रेज ने 10 000 एकड़ में बसाया था इस चलते इस जगह का नाम मैसलुस्कीगंज (Mccluskiegunj)  पड़ा, मैसलुस्कीगंज को मिनी लंदन (Mini London) कहने का वजह साफ है , यहां ब्रिटिश रहते थे , रहन-सहन पश्चिमी सभ्यता वाली थी यहां बिल्डिंग से भी पश्चिमी सभ्यता के तौर तरीके पर बनाया गया था मैसलुस्कीगंज वाले ब्रिटिश भारत की नागरिकता प्राप्त किय और यही रह गए इसलिए इन्हें एंग्लो इंडियन कहा जाता है। 

इन दिनों मैसलुस्कीगंज प्रमुख पर्यटन के रूप में बन चुका है और आसपास के इलाकों में इसके खूब चर्चे होते हैं झारखंड के प्रमुख पर्यटन केंद्र में से एक पर्यटन केंद्र मैसलुस्कीगंज भी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments