जाने माने Youtuber और बिग बॉस OTT के विजेता एलबीएस यादव (Elvish Yadav) को नोएडा पुलिस ने सांप के जहर के तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है एल्विस यादव प्रसिद्ध यूटूबेर है जो यूट्यूब पर अपनेवीडियो बनाते रहते हैं लेकिन इन दिनों वह कई सारे विवादों मेंफास्ट हुए नजर आ रहे हैं
एक होटल में पब्लिक को थप्पड़ मारते नजर आए थे एलविश यादव
हाल में ही एल्विस यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें वह एक रेस्टोरेंट में आते हैं और एक व्यक्ति कोथप्पड़ मार देते हैं लेकिन बाद में एल्विस यादव ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया था किवह व्यक्ति एल्विस यादव की मां के बारे में अब शब्द कहा था इसकी वजह से एल्विस यादव को गुस्सा आ गया था और गुस्से में उन्होंने थप्पड़ मारे थे.
गुप्त जगह पर रखा गया है एल्विस यादव को
एल्विस यादव को जानकारी के अनुसार गुप्त जगह पर रखा गया है नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि एलबीएस यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर आरोप है कि वह दिल्ली एनसीआर मेंसांप के जहर का सप्लाई किया करते थे एल्विस यादव के साथ और भी पांच लोग के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया था इस FIR को पशु कल्याण के लोगों ने दर्ज करवाई थी.