अगर आप भोजपुरी गाना (Bhojpuri song) सुनना पसंद करते हैं तो आपने टुनटुन यादव (Tuntun Yadav) का गाना जरुर सुना होगा, टुनटुन यादव (Tuntun Yadav) भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक हैं, इनका जन्म 1 जुलाई 1990 को बिहार के आरा में हुआ था वैसे तो टुनटुन यादव (Tuntun Yadav) कई अलग-अलग मुद्दों पर गाना गाते हैं लेकिन अपने जाति के लिए यह ज्यादातर गाना गातें रहते हैं जिसे लेकर यह अक्सर चर्चे में बने रहते हैं. टुनटुन यादव करियर (Tuntun Yadav Career) टुनटुन यादव (Tuntun Yadav) ज्यादातर यादव जाति पर गाना गाते हैं इसलिए उन्हें अहिरान स्टार के नाम से भी जाना जाता है, वे जब से यादव जाति पर गाना गाना शुरू किए हैं तब से उनकी लोकप्रियता और बढ़ी है. यह भी पढ़े: मशहूर गायक टुनटुन यादव (Tuntun Yadav) ने अपनी करियर की शुरुआत साल 2017 से की है इन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं, रंगदारी में अहिरान आगे, बरतिया अखियां मार ता, गोरिया हो अंजोरिया के चांद लागेलू, पावर होला खाली इ अहीर जाति में, रखले बा नचनिया जैसे कई गानों से इन्होंने दर्शकों को झुमाया है और यह आगे भी अपना गायन कार्य जारी रखेंगे. टुनटुन यादव के नए गाने (Tuntun Yadav New Song) टुनटुन यादव पत्नी (Tuntun Yadav Wife) टुनटुन यादव का पत्नी का नाम पूजा यादव है. वास्तविक नाम अनिकेत कुमार यादव उम्र 34 पेशा संगीत निर्देशक गायक गृहनगर आरा पत्नी पूजा यादव
बिहार के 6 जिलों में भयंकर बारिश की आशंका , 25 जिलों में अलर्ट जारी
Bihar Weather :पटना मौसम विभाग केंद्र ने 13 सितंबर को मौसम का पूर्वानुमान लगाया है आने वाली 14 , 15 व 16 सितंबर को कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है जबकि पूरे बिहार में करीब तीन दिनों तक बारिश होगी , मौसम विभाग 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना बताई है वही 19 जिलों में हल्की बारिश होगी। मानसून टर्फ राजस्थान , उत्तर प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है ऐसे में पटना मौसम विभाग केंद्र ने बिहार के गया , जमुई , मुंगेर ,नवादा और लखीसराय में भयंकर बारिश की आशंका जताई है जबकि सुपौल ,अररिया ,दरभंगा ,मधुबनी ,मुजफ्फरपुर ,कटिहार ,किशनगंज ,पूर्णिया ,मधेपुरा ,सहरसा ,वैशाली ,खगड़िया ,समस्तीपुर ,सीतामढ़ी ,शेखपुरा ,शिवहर ,नालंदा ,जहानाबाद और भागलपुर में हल्की बारिश की संभावना बताया है। सामान्य बारिश से इस वर्ष बिहार में 28% कम बारिश देखने को मिली है मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 96% से 104% की बारिश को सामान्य माना जाता है हालांकि राज्य में 2024 में 108% बारिश की आशंका है। अगर प्रदेश के जिलों के तापमान देखा जाए तो सबसे अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस मधुबनी का रहा है जबकि पश्चिमी चंपारण का तापमान 33.5 डिग्री का रहा जो बाकियों से कम का रिकॉर्ड बनाया है।
बिहार बेल्ट्रॉन डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) एडमिट कार्ड 2024
बिहार बेल्ट्रॉन डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) का एडमिट कार्ड आ चुका है अगर आपने भी बिहार बेल्ट्रॉन डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए फॉर्म भरा है तो आप भी अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते दिए गए जानकारी के अनुसार अब आप अपना एडमिट कार्ड और साथ ही परीक्षा से जुड़ेनिर्देश प्राप्त कर सकते हैं. Bihar Beltron DEO Admit Card 2024 Admit Card Download Now Exam Date 14 September 2024 Official Website Click Now Join Our Whatsapp Click Now F&Q
Bhojpuri Fims Suryavansham – Pawan Singh & Ashtha Singh, Cast, collection.
सूर्यवंशम फिल्म के बारे में सूर्यवंशम एक भोजपुरी फिल्म है जिसमे भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह और प्रसिद्ध एक्ट्रेस आस्था सिंह काम किया है इस फिल्म के प्रोडूसर निशांत उज्जवल है पवन सिंह की भोजपुरी मूवी सूर्यवंशम 30 अगस्त को ही सिनेमा घरों में रिलीज हो गया थाइस फिल्म को बिहार यूपी के दर्शन काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैंऔर यह फिल्म एक किसान और उसके बेटे के ऊपर दर्शाया गया है सूर्यवंशम फिल्म एक बाप बेटे के रिश्ते के ऊपर दर्शाया गया है. अगर इस फिल्म की कमाई की बात कर तो यह पहले दिन ही करीब 17 लख रुपए की कमाई की थी दूसरे दिन 26 लाख रुपए की कमाई की थी और तीसरे दिन करीब 40 लख रुपए की कमाई की थी अगर इस फिल्म की अभी तक की टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. Bhojpuri Film Suryavansham Cast Name
बिहार के औरंगाबाद जिले में मिले 20 डेंगू के संदिग्ध मरीज
बिहार के औरंगाबाद जिले में डेंगू के 20 मरीज मिले हैं मरीज औरंगाबाद के आसपास इलाकों के ही हैं NS 1 एंटीकिट से जांच के बाद पुष्टि हुआ कि उन मरीजों को डेंगू है, गायत्री नगर में रहने वाले उज्जवल कुमार सिंह को भी डेंगू की पुष्टि हुई है उज्जवल कुमार सिंह भाजपा के नेता हैं उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले वह रांची गए थे और वहां से लौट के बाद उनको बुखार हुआ दो दिन के बाद भी बुखार खत्म नहीं होने के बाद उन्होंने सदर अस्पताल और वहां जाकर जांच करवाई तो डेंगू पाया गया. सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत राजन ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों से डेंगू के मरीज पाए गए हैं हालांकि डेंगू की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है अभी भी उनकी जांच चल रही है जब जांच में पॉजीटिव पाया जाएगा तो संक्रमित माना जाएगा साथ ही जिले में वायरल फीवर से लोगों को परेशानियां बढ़ रही है लोग इलाज करवा रहे हैं पर जल्दी सुधार नहीं हो रहा है.
Jai Hanuman Gyan Gun Sagar (Hindi Lyrics) – Hanuman Chalisa
दोहा श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि ! बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि !! बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार ! बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार !! चौपाई जय हनुमान ज्ञान गुन सागर..जय कपीस तिहुं लोक उजागर॥ रामदूत अतुलित बल धामा।अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा महाबीर बिक्रम बजरंगी।कुमति निवार सुमति के संगी कंचन बरन बिराज सुबेसा।कानन कुंडल कुंचित केसा हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै।कांधे मूंज जनेऊ साजै संकर सुवन केसरीनंदन।तेज प्रताप महा जग बन्दन विद्यावान गुनी अति चातुर।राम काज करिबे को आतुर प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया।राम लखन सीता मन बसिया सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा।बिकट रूप धरि लंक जरावा भीम रूप धरि असुर संहारे।रामचंद्र के काज संवारे लाय सजीवन लखन जियाये।श्रीरघुबीर हरषि उर लाये रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई।तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई सहस बदन तुम्हरो जस गावैं।अस कहि श्रीपति कंठ लगावैं सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा।नारद सारद सहित अहीसा जम कुबेर दिगपाल जहां ते।कबि कोबिद कहि सके कहां ते तुम उपकार सुग्रीवहिं कीन्हा।राम मिलाय राज पद दीन्हा तुम्हरो मंत्र बिभीषन माना।लंकेस्वर भए सब जग जाना जुग सहस्र जोजन पर भानू।लील्यो ताहि मधुर फल जानू प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहीं।जलधि लांघि गये अचरज नाहीं दुर्गम काज जगत के जेते।सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते राम दुआरे तुम रखवारे।होत न आज्ञा बिनु पैसारे सब सुख लहै तुम्हारी सरना।तुम रक्षक काहू को डर ना आपन तेज सम्हारो आपै।तीनों लोक हांक तें कांपै भूत पिसाच निकट नहिं आवै।महाबीर जब नाम सुनावै नासै रोग हरै सब पीरा।जपत निरंतर हनुमत बीरा संकट तें हनुमान छुड़ावै।मन क्रम बचन ध्यान जो लावै सब पर राम तपस्वी राजा।तिन के काज सकल तुम साजा और मनोरथ जो कोई लावै।सोइ अमित जीवन फल पावै चारों जुग परताप तुम्हारा।है परसिद्ध जगत उजियारा साधु-संत के तुम रखवारे।असुर निकंदन राम दुलारे अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।अस बर दीन जानकी माता राम रसायन तुम्हरे पासा।सदा रहो रघुपति के दासा तुम्हरे भजन राम को पावै।जनम-जनम के दुख बिसरावै अन्तकाल रघुबर पुर जाई।जहां जन्म हरि-भक्त कहाई और देवता चित्त न धरई।हनुमत सेइ सर्ब सुख करई संकट कटै मिटै सब पीरा।जो सुमिरै हनुमत बलबीरा जै जै जै हनुमान गोसाईं।कृपा करहु गुरुदेव की नाईं जो सत बार पाठ कर कोई।छूटहि बंदि महा सुख होई जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा।होय सिद्धि साखी गौरीसा तुलसीदास सदा हरि चेरा।कीजै नाथ हृदय मंह डेरा दोहा : पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप ॥
Tu Chand Hau Ae Gori Ho – Awanish Babu, Feat: Uttam Raj Full Video Song
13 जुलाई को रिलीज़ होगी Tu Chand Hau Ae Gori Ho उत्तम राज की म्यूजिक वीडियो
वीडियो खोलने के लिए टैप करें :Tu Chand Hau Ae Gori Ho
झारखंड हाई कोर्ट ने निकाली बहाली जल्दी करें अप्लाई
झारखंड सिविल कोर्ट ने असिस्टेंट क्लार्क का बहाली निकाला है जिसमें टोटल 140 सीट है, आवेदन अप्लाई करने का अंतिम तारीख 9 मई 2024 है, इसमें आवेदन करने का शुल्क जनरल ओबीसी को ₹500 और एससी एसटी को 125 रुपए देना होगा, नीचे दिए गए डिटेल्स में आप यह जान सकते हैं कि किस जाति का कितना सीट है UR BC 1 BC 2 SC EWS ST Total 130 38 14 58 27 143 410 ( झारखंड उच्च न्यायालय सहायक/क्लर्क आयु सीमा 2024) Jharkhand High Court Assistant / Clerk Age Limit On 2024 Minimum Age Limit 21 Maximum Age Limit 35 झारखंड उच्च न्यायालय सहायक/क्लर्क के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Jharkhand High Court Assistant/Clerk 2024) Apply Now Click Official Site Click Notification Click
शिकायतों से डरे नहीं बल्कि लें अच्छी सीख और बनाए अपने जीवन को बेहतर !
जो व्यक्ति काम करता है उसकी निंदा होती ही है और जब निंदा होती है तो इंसान विचलित हो जाता है। क्या आपकी भी स्वभाव इसी प्रकार की है कोई आपकी आलोचना करता है और आप विचलित हो जाते हैं अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है इसे जरूर पढ़ें। दरअसल इंसान का स्वभाव ही ऐसा है कि अगर कोई उसकी आलोचना कर रहा है तो वह विचलित हो ऐसे में अपने आप को शांत रखने के तरीके अपनाना जरूरी होता है जो कि मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूं। यह भी पढ़े : अपनी आलोचना ध्यान से सुने अगर कोई आपकी आलोचना करता है तो शांत हो कर उनकी बातों को ध्यान से सुनिए और समझने की कोशिश कीजिए कि यह आपके अंदर की किस कमी को बता रहा है अगर आपको लगता है कि इसका कहा हुआ बात सच है तो आप उन चीजों पर को सुधारने की कोशिश करें, और अगर आपको लगता है कि जिसने आलोचना की वह झूठ है तो उस पर ध्यान मत दे उसकी बातों को इग्नोर करें और खुद को शांत रखने की कोशिश करें। जो आलोचना करता है उसका क्या करें जो कोई भी आपकी आलोचना करता है आप भी उसकी आलोचना न करें इससे उसे लगेगा कि आप उस इंसान की वैल्यू ही नहीं कर रहे है। और रियल लाइफ में भी ऐसा ही करें यह आपके लिए बेहतर रहेगा। उस इंसान पर ध्यान देने की बजाय उसके द्वारा किए गए शिकायत पर सोच विचार करें और आपको जो सही लगे वही करें। दरअसल जो आपकी आलोचना कर रहे होते हैं उसके पीछे उस सलाह को समझें। जो आलोचना कर रहे होते हैं उनसे घबराना नहीं चाहिए बल्कि सीख लेना चाहिए और फिर से इस गलती को दोहराना नहीं चाहिए। अक्सर हमारी जो तारीफ करता है हम उससे खुश हो जाते हैं और जो आलोचना करता है उससे नाराज हो जाते हैं जो की सही नहीं है, क्योंकि हर बार प्रशंसा सच्ची नहीं होती।