Friday, March 21, 2025
HomeभारतBB Ott 3: सना मकबूल ने किया विशाल पढ़ने को किस ,...

BB Ott 3: सना मकबूल ने किया विशाल पढ़ने को किस , जानिए लवकेश कटारिया का रिएक्शन 

Big Boss OTT 3: सना मकबूल , विशाल पांडे , लोकेश कटारिया और शिवानी में खूब जमती है, ये चारों हमेशा एक दूसरे का स्टैंड लेते हैं , इसी बीच एक वीडियो सामने निकल कर आ रहा है जिसमें सना मकबूल ने खुद बताया कि वो विशाल पांडे को किस की हैं।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है सना , विशाल ,लवकेश और नेजी एक साथ है जिसमें सना मकबूल लवकेश कटारिया से खुश होते हुए बता रही हैं कि उन्होंने विशाल पांडे को पप्पी की थी , सना ने कहा कि मैंने विशाल पांडे का हाथ पकड़े हुए था और उसके गालों पर पप्पी की थीं इतना बोलकर सना मकबूल खुद को रोक नहीं पाती हैं और हंसने लगती हैं।

यह भी पढ़े : चीन के जैसा भारत के सोसल मीडिया इनफ्लुएंसर का अकाउंट होगा बैंड सभी हो जाएं सतर्क

लवकेश कटारिया का रिएक्शन 

सना मकबूल (Sana Maqbool) ने जैसे ही पप्पी वाली बात बताइ तो लवकेश कटारिया (Lavkesh Kataria) दोनों को देखकर हंसने लगे , लवकेश ने पूछा कि पप्पी कर दी थी तो सना मकबूल (Sana Maqbool) ने कहा हां पप्पी करी थी , हालाकि इस पर कटारिया ने कुछ रिएक्ट नहीं किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments