यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruva Rathi) को दिल्ली हाइकोर्ट ने समन जारी किया है, आरोप है की ध्रुव राठी (Dhruva Rathi) ने अपने वीडियो में भाजपा नेता को अपमानजनक बातें कही है, हालांकि कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 8 अगस्त को रखा है, लेकिन इससे पहले ये जानना जरूरी है कि मामला क्या है ।
भाजपा नेता सुरेश नखुआ (Suresh Nakhua) ने यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruva Rathi) पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है, उनका दावा है कि अपने वीडियो में राठी सुरेश नखुआ (Suresh Nakhua) को अपमानजनक शब्दों से नवाजे हैं, कोर्ट ने सुरेश नखुआ (Suresh Nakhua) के याचिका पर यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruva Rathi) को समन जारी किया है और कहा अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी।
क्या है मामला
युटुबर ध्रुव राठी ने 7 जुलाई 2024 को माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स । एलविश यादव । ध्रुव राठी टाइटल के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया , मुंबई इकाई प्रवक्ता नखुआ वीडियो से नाराजगी जाहिर किए हैं , आरोप है कि ध्रुव राठी (Dhruva Rathi) ने सुरेश नखुआ (Suresh Nakhua) को हिंसक और अपमानजनक ट्रोल का हिस्सा बताया है लेकिन नखुआ की नाराजगी का कारण है कि उन्हें बिना तर्क के उनकी प्रतिष्ठा में आंच पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़े : 10वी पास के लिए बड़ी खुसखबरी ,भारतीय डाक विभाग में 44 हजार पदों पर बहाली
ध्रुव राठी कौन है
ध्रुव राठी (Dhruva Rathi) एक यूट्यूबर हैं, जिनका सब्सक्राइबर महज 23 मिलियन पार है, ध्रुव राठी अपने विडियोज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उनका वीडियो ज्यादातर पॉलिटिक्स , पर्यावरण , ट्रेडिंग टॉपिक जैसे मुद्दों पर आधारित होता है, ध्रुव राठी के विडियोज को यूजर खूब शेयर करते हैं , उनके बारे कहा जाता है वो एकतरफा वीडियो बनाते हैं।