Saturday, July 27, 2024
More
    HomeIndiaUttarkashi : उत्तरकाशी कहाँ है ? उत्तरकाशी कैसे जाये ?

    Uttarkashi : उत्तरकाशी कहाँ है ? उत्तरकाशी कैसे जाये ?

    -

    उत्तरकाशी

    उत्तरकाशी भारत के उत्तराखंड राज्य के एक प्रमुख जिला है उत्तरकाशी का मुख्यालय उत्तरकाशी कस्बा में स्थित है। उत्तरकाशी बहुत ही आकर्षक और पहाड़ों से घिरा हुआ है। यह जिला हिमालय के ऊंचाई पर स्थित है। उत्तरकाशी में ही गंगा और यमुना नदी का उद्गम है। उत्तरकाशी हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थ यात्रा का केंद्र भी है और एक बहुत बड़ा पर्यटन स्थल भी है यहां अनेकों मंदिर है उत्तरकाशी गंगोत्री जाने की मार्ग में स्थित है।

    उत्तरकाशी में क्या खास है ?

    उत्तरकाशी हिंदू का एक प्रमुख स्थान है और यहां पर अनेकों तीर्थ स्थल है जिसे देखने के लिए अनेकों श्रद्धालु दूर से आती है। उत्तरकाशी का सबसे पवित्र मंदिर विश्वनाथ मंदिर को कहा जाता है।

    उत्तरकाशी का प्राचीन नाम क्या है ?

    उत्तरकाशी का सबसे प्राचीन नाम बारहठ है। परंतु बाद में किसी कारणवश उत्तरकाशी का नाम बदल दिया गया।

    उत्तरकाशी में कौन सी भाषा बोली जाती है?

    उत्तरकाशी की सबसे प्रमुख भाषा हिंदी है लेकिन वहां पर घरवाली और कुमाऊनी भाषा की लोकप्रियता है उत्तरकाशी के निवासी घरवाली और कुमाऊनी भाषा का प्रयोग बढ़ चढ़ कर करते हैं।

    उत्तरकाशी का मुख्य शिक्षा अधिकारी कौन है?

    उत्तरकाशी के मुख्य शिक्षा अधिकारी का नाम जितेंद्र सक्सेना है।

    उत्तरकाशी जिले स्थापना कब हुई थी ?

    उत्तरकाशी जिले की स्थापना 24 फरवरी 1960 को हुआ था, तब उत्तरांचल नाम से यह प्रसिद्ध था और उसे समय उत्तर प्रदेश का ही एक भाग था। तेनकाशी का इतिहास बहुत पुराना है और ये महाभारत काल से जुड़ा हुआ है।

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts