Taapsee Pannu and mathias boe wedding update: तापसी पन्नू ने चुपके चुपके शादी कर ली और लोगों को भनक तक नहीं लगा। उन्होंने शादी की फोटो और वीडियो शेयर नहीं किया था लेकिन अब दोनों कपल्स की शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। उनकी शादी की पहली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है वीडियो में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पंजाबी दुल्हन की तरह सजी हैं वही मैथियास बोई (Mathias boe) शेरवानी में प्रिंस दिख रहे हैं वीडियो में दोनों एक दूसरे के गले में वरमाला डाल रहे हैं।
स्टेज की तरफ नाचती हुई गई तापसी!
Taapsee Pannu today news: अपनी शादी के लिए तापसी ने लाल रंग के जोड़ा पहना है और वह वीडियो में अपनी सहेलियों के संग स्टेज की तरफ नाचते हुए जाती नजर आ रही हैं। स्टेज पर दोनों कपल्स ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाल इसके बादवहां पर फूलों की वर्षा हुई, दोनों कपल्स वीडियो में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। उनका यह वीडियो देख फैंस का खुशी हो रहे हैं और दोनों कपल्स को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि तापसी और मैथियास ने पंजाबी रीति रिवाज से गुपचुप शादी रचाई।
तापसी ने अपनी शादी के बारे में क्यों नहीं बताया?
तापसी ने अपनी शादी उदयपुर (Udaipur) में रचाई। बता दे की शादी में फैमिली और उनके कुछ करीबी फ्रेंड्स ही शामिल थे। दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुई है वह थोड़ी ब्लर है वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे तापसी अपने शादी को छुपाना चाहती थीं। इसीलिए उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर और वीडियो खुद से शेयर नहीं किया। तापसी ने अभी तक अपनी शादी की कन्फर्मेशन भी नहीं किया है।
तापसी पन्नू के पति कौन है?
तापसी ने मैथियास बोई (Mathias boe) से अप्रैल 2024 में शादी रचाई। बता दे कि मैथियास बोई विदेश के रहने वाले हैं। मैथियास डेनमार्क (Denmark) के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। साल 2015 में इन्होंने यूरोपीय खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था