Saturday, July 27, 2024
More
    HomeBiographyShubman Gill Biography: जानिए शुभ्मन गिल की गर्लफ्रेंड, फैमिली, एजुकेशन, नेटवर्थ ,जाति...

    Shubman Gill Biography: जानिए शुभ्मन गिल की गर्लफ्रेंड, फैमिली, एजुकेशन, नेटवर्थ ,जाति और उनसे जुड़े और भी बहुत कुछ ।

    -

    हम बात करेंगे क्रिकेटर शुभमन गिल के बारे में ,शुभमन (Shubman) एक पंजाबी किसान के बेटे हैं जिन्होंने बहुत सा हार्ड वर्क और खुद की स्किल से क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाया है सुमन ने छोटी सी उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया और वह इसलिए भी क्योंकि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं उनकी बल्लेबाजी में टाइमिंग और क्लास बहुत बेहतरीन है इसीलिए वह कुछ ही दिनों में टीम इंडिया में तीनों फॉर्मेट के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हालांकि क्रिकेट में इतनी ऊपर तक पहुंचना वह भी इंडिया में कभी आसान नहीं रहता तो आज के आर्टिकल में हम शुभमन की सक्सेस स्टोरी तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे उनसे जुड़ी और भी कई इंटरेस्टिंग बातें ।

    शुभ्मन गिल प्रारंभिक जीवन (shubman gill starting life)

    शुबमन (Shubman) का निकनेम सब्बू है इनका जन्म 8th का सितंबर 1999 को पंजाब(Panjab) के फजलका के एक गांव में हुआ था। शुभ्मन गिल का उम्र (shubman gill age) 25 वर्ष है। उनके पिता का नाम लखविंदर गिल है जो खेती किया करते थे और उनकी मां का नाम कीरत गिल है पेरेंट्स के अलावा शुभमन (Shubman) की एक सिस्टर भी हैं  शुभमन के पिता (shubman father)  अपने यंगर एज में क्रिकेटर ही बनना चाहते थे लेकिन वह किसी वजह से आगे नहीं जा सके जब शुभमन (Shubman) 3 साल के थे तब उन्होंने पहली बार बेड पड़ा हालांकि वह बैठ काफी भारी था क्योंकि वह उनके पिता का था शुभमन (Shubman) ने घर पर बोला कि मुझे भी बैट चाहिए तो उनके दादाजी ने कारपेंटर से एक लकड़ी का बैट बनवा कर दिया  उसी बेट से कुछ दिन खेल जैसे-जैसे  बड़े हो रहे थे उनका इंटरेस्ट क्रिकेट में बढ़ता ही जा रहा था और वह एक अच्छे खिलाड़ी भी बनते जा रहे थे शुभमन (Shubman) के पिता समझ गए कि उनके बेटे में वह हुनर है जो उसे आगे तक ले जाएगा इसीलिए शुभमन (Shubman) के पिता उन्हें क्रिकेट की प्रेक्टिस करने 20-25 किलोमीटर दूर एक स्कूल में ले जाने लगे।

    शुभमन गिल कैरियर (Shubman gill career)

    शुभमन (Shubman) की टाइमिंग और स्किल उनकी उम्र से बड़े लड़कों से भी बेहतर थी वह लंबे-लंबे समय तक आउट होते ही नहीं थे उम्र के साथ शुभमन (Shubman) का खेल निखरता ही जा रहा था इसीलिए उनके पिता ने फैसला किया कि वह अपने बेटे को मोहाली ले जाएंगे और किसी अकादमी में ट्रेनिंग दिलाएंगे उन्होंने वैसा ही किया जब शुभमन (Shubman) की उम्र 8 साल थी तब शुभमन (Shubman) की फैमिली शुभमन का कैरियर क्रिकेट में बनाने के लिए मोहाली शिफ्ट हो गई यहां आकर वह लोग किराए के घर में रहने लगे शुभमन (Shubman) को क्रिकेट अकादमी में उनके पिता ने भेजा वहां शुभमन (Shubman) को बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा था क्योंकि शुभमन (Shubman) की उम्र 8 साल थी तो उन्हें 8 साल के बच्चों के साथ ही खेलाया जा रहा था लेकिन शुभमन (Shubman) चाहते थे कि वह बड़े लड़कों के साथ खेले, उन्होंने घर जाकर एक दिन अपने पिता से बोला मुझे अकादमी में बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा है मुझे बड़े लड़कों के साथ खेलना है यह बात उनके पिता ने कोच को बताई कि उसे बड़े लड़कों के साथ खेलना है तो कोच ने कहा उसे चोट लग जाएगी वह अभी छोटा है इस पर शुभमन (Shubman) के पिता ने बोला आप इसका ट्रायल ले लीजिए ।तब कोच ने एक 14 साल के लड़के से शुभमन (Shubman) को बोलिंग कराई शुभमन (Shubman) ने बड़े आराम से उसे पर शॉर्ट लगाए फिर कोच ने शुभमन (Shubman) को अकादमी के सबसे खतरनाक बॉलर से बोलिंग कराई उसने पहले ही बॉल पर बाउंसर पार्ट की जिस पर शुभमन (Shubman) ने कट मार कर चौका मार दिया ,उसके बाद शुभमन (Shubman) ने उसकी अगली तीन बोलों पर भी चौकी मार दिए वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे कि अकादमी के सबसे अच्छे बॉलर को एक बच्चा कितनी आसानी से मार रहा है मात्र 8 साल की शुभमन को कोच ने अंदर 14 टीम में खेलने को चुन लिया और अब शुभमन (Shubman)  मैच मशुभमन (Shubman) ने अपनी अकादमी की तरफ से खेलने लगे उन दिनों शुभमन और उनके पिता को बहुत मेहनत करनी पड़ रही थी सुबह से 2:00 बजे तक वह स्कूल में रहते थे और 3:00 से रात तक वह अकादमी में रहती थी संडे को वह दोनों टाइम प्रेक्टिस किया करती थी वहीं उनके पिता को शुभमन (Shubman) को अकैडमी ले जाना – लाना स्कूल ले जाना लाना और अपना काम मैनेज करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ रही थी।

    पंजाब अंडर 16 में हुए सिलेक्ट

    अपनी अकादमी की तरफ से अंदर 14 खेलते हुए उनका प्रदर्शन बहुत बेहतरीन रहा इसीलिए मात्र 11 साल की उम्र में उनका सिलेक्शन पंजाब अंडर 16 टीम में हो गया साल 2014 में एक टूर्नामेंट में शुभमन (Shubman) में 351 बनाए जिसके बाद वह पंजाब क्रिकेट में मशहूर हो गए फिर कुछ ही दिनों बाद विजय मर्चेंट ट्रॉफी में डेब्यू मैच में ही शुभमन (Shubman) ने दोहरा शतक लगा दिया और साथ ही और भी मैसेज में उनका शानदार प्रदर्शन रहा इसीलिए साल 2017 में उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला और यहां भी उन्होंने अपने दूसरे मैच में ही शतक लगा दिया यहां से शुभमन (Shubman) का सिलेक्शन इंडिया की अंदर-19 टीम में हो गया और वह साल दो हजार 18 अंदर-19 वर्ल्ड कप में शामिल हुए इस टीम के पृथ्वी शॉ कप्तान थे और शुभमन (Shubman) गिल को वाइस कैप्टन बनाया गया अंदर-19 वर्ल्ड कप शुभमन (Shubman) के लिए बहुतशानदार रहा पूरे टूर्नामेंट में सुमन ने सबसे ज्यादा 371 रन बनाए और इसीलिए वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

    शुभ्मन गिल का आईपीएल करियर (shubman gill IPL career)

    शुभमन (Shubman) लगातार अच्छी बल्लेबाजी की वजह से साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में शुभमन (Shubman) का नाम शामिल हुआ और उन पर अच्छी खासी बोली भी लगी कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने शुभमन (Shubman) को 1.8 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा

    शुभ्मन गिल टीम इंडिया में ऐसे सेलेक्ट हुए (Shubman gill team India)

    किसी का डोमेस्टिक अंदर-19 और आईपीएल में इतना बढ़िया कैरियर रहा हो तो उसे टीम इंडिया में जगह कैसे न मिलती, साल 2019 की शुरुआत में शुभमन (Shubman) को इंडिया की ODI टीम में जगह मिल गई और 31 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका ODI डेब्यु हुआ फिर 26 दिसंबर 2020 को शुभमन (Shubman) का टीम इंडिया की टेस्ट टीम में भी डेब्यू हो गया उनकी पहली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में थी और इंडिया ने यह सीरीज जीती थी इस सीरीज का फाइनल कभी नहीं बुलाया जा सकता जो गावा में हुआ था चौथी पारी में टीम इंडिया को 329 रन करने थे जिसमें ऋषभ पंत ने 89 नॉट आउट और शुभमन गिल ने 91 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी आईपीएल में और इंटरनेशनल में भी गिल का प्रदर्शन शानदार ही रहा ,लेकिन इसके बाद भी कर की फ्रेंचाइजी ने 2022 आईपीएल ऑक्शन में शुभमन (Shubman) को रिटेन नहीं किया इस ऑप्शन में गुजरात टाइटंस ने शुभमन (Shubman) को 8 करोड रुपए में खरीद लिया साल 2022 में उनकी आईपीएल टीम ने आईपीएल अपने नाम किया यानी कि गुजरात टाइटंस ने इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सीमित ओवरों में भी उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली उन्होंने ओडीआई में न्यूजीलैंड के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई और T20 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही उन्होंने एक मैच में 126 रन बना डाले जो इंडिया की तरफ से हाईएस्ट T20 इंडिविजुअल स्कोर है। आज शुभमन (Shubman) टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी हैं और  उनकी बैटिंग और शुरुआती रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वह आगे चलकर एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे।

    एक गांव में पैदा हुए शुभमन ने क्रिकेट खेलने एक घर में बने हुए बल्ले से शुरू किया था क्योंकि वह इतने होनहार थे की रास्ता उन्हें  खुद मिलता ही चला गया।

    शुभ्मन गिल गर्लफ्रेंड ( supaman gill girlfriend)

    चलिए दोस्तों शुभमन के बारे में कुछ और बातें जान लेते हैं शुभमन (Shubman)एक दो बार महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी स्पॉट किया जा चुके हैं ,जिसके बाद यह खबरें उड़ी की शायद यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ,हालांकि कभी ना सारा की तरफ से ना शुभमन (Shubman) की तरफ से इस बारे में कुछ बोला गया है सिर्फ सारा तेंदुलकर ही नहीं ऐक्ट्रेस सारा अली खान से भी शुभमन के रिश्ते की खबरें हैं ,लेकिन इस खबर के बारे में भी कोई पक्के सबूत मीडिया में नहीं आए तो फ्रेंड्स यह थी सक्सेस स्टोरी क्रिकेटर सुमन जेल की उम्मीद है आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी  एंड तक देखा है तो  अपना रिस्पांस जरूर दें ,अच्छी लगी तो  कमेंट करें आपकी हर कमेंट हमारे लिए बहुत वैल्यू रखती है।

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts