Saturday, July 27, 2024
More
    HomePoliticsLoksabha chunav 2024 Phase 2: जानें दूसरे चरण में किन राज्यों में...

    Loksabha chunav 2024 Phase 2: जानें दूसरे चरण में किन राज्यों में होगी मतदान, 26 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट !

    -

    Loksabha election news today: साल 2024 में भारत में सात चरणों में मतदान होना है बता दे कि पहला चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों में मतदान हुआ। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों में मतदान होना है। आईए जानते हैं दूसरे चरण में किन राज्यों में मतदान होनी है।

    यह भी पढ़े :

    पहले चरण में किन राज्यों में होगी वोटिंग ?

    1_बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका

    2_छत्तीसगढ़: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर

    3_असम: दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, करीमगंज, सिलचर और नौगांव

    4_राजस्थान: टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारा

    5_कर्नाटक: उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार

    6_केरल: कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम

    7_मणिपुर: बाहरी मणिपुर

    8_त्रिपुरा: त्रिपुरा पूर्व

    9_पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट

    10_जम्मू-कश्मीर: जम्मू लोकसभा

    11_मध्य प्रदेश: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद

    12_उत्तर प्रदेश: अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा

    13_महाराष्ट्र: बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts