Friday, March 21, 2025
HomeभारतJio और Airtel का दोगलापन,नेट में ऐसे करते हैं घोटाला

Jio और Airtel का दोगलापन,नेट में ऐसे करते हैं घोटाला

भारत में सबसे बड़ा Jio और Airtel के उपभोगता हैं और दोनों कंपनियां अपने कस्टमर को बुद्धू बना रही है। आईए जानते हैं इस न्यूज़ के बारे में पूरे विस्तार से की कैसे अपने कस्टमर को ऑफर देकर उसे लूटने का काम कर रही है।

यह भी पढ़े :

Jio और Airtel दोनों के उपभोक्ता सबसे ज्यादा है, हालांकि एयरटेल से भी ज्यादा जिओ यूजर्स हैं भारत में और भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Jio है जिसके ओनर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं । पहले जिओ ने फ्री सर्विस दिया और अब धीरे-धीरे जिओ महंगी होती जा रही है। इतना ही नहीं जिओ फाइबर के थ्रू यह दोनों कंपनियां बड़ी लूट रहे हैं, कस्टमर को पता भी नहीं है और इन्हें प्लेन कुछ और बताया जाता है बदले में सर्विस कुछ और मिलता है।

ये खबर उनके लिए है जो राउटर लगाए हुए हैं।दरअसल जिओ और एयरटेल  फाइबर में प्लान कुछ और बताते हैं परंतु उसके अनुसार डाटा नहीं देते हैं। jIO और Airtel दोनों अनलिमिटेड डाटा बोलकर अप्रॉक्स 3500 GB नेट ही देते हैं। दोनो कंपनियां अपने कस्टमर को उलझाने का काम कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments