भारत में सबसे बड़ा Jio और Airtel के उपभोगता हैं और दोनों कंपनियां अपने कस्टमर को बुद्धू बना रही है। आईए जानते हैं इस न्यूज़ के बारे में पूरे विस्तार से की कैसे अपने कस्टमर को ऑफर देकर उसे लूटने का काम कर रही है।
यह भी पढ़े :
- दलित लड़की के साथ मुस्लिम ने किया जबरन 2 महीने तक गैंगरेप
- Aurangabad News: रफीगंज में 16 वर्षीय युक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- IIT Baba गांजा बेचते हुए पकड़े गए, वायरल हो रही है वीडियो
- Bihar News: चाय में नसीले पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी के पास पहुंचाई थी चाची
- Jharkhand Vidhan Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद की नामांकन रैली, स्वयं प्रदान कि सूचना
Jio और Airtel दोनों के उपभोक्ता सबसे ज्यादा है, हालांकि एयरटेल से भी ज्यादा जिओ यूजर्स हैं भारत में और भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Jio है जिसके ओनर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं । पहले जिओ ने फ्री सर्विस दिया और अब धीरे-धीरे जिओ महंगी होती जा रही है। इतना ही नहीं जिओ फाइबर के थ्रू यह दोनों कंपनियां बड़ी लूट रहे हैं, कस्टमर को पता भी नहीं है और इन्हें प्लेन कुछ और बताया जाता है बदले में सर्विस कुछ और मिलता है।
ये खबर उनके लिए है जो राउटर लगाए हुए हैं।दरअसल जिओ और एयरटेल फाइबर में प्लान कुछ और बताते हैं परंतु उसके अनुसार डाटा नहीं देते हैं। jIO और Airtel दोनों अनलिमिटेड डाटा बोलकर अप्रॉक्स 3500 GB नेट ही देते हैं। दोनो कंपनियां अपने कस्टमर को उलझाने का काम कर रही है।