झारखंड से एक चौका देने वाली घटना निकलकर सामने आई है, कहां जा रहा है कि चूहा ने 19 केजी गांजा और भांग को गटक लिया है। ये घटना एक बार नहीं कई बार घट चुकी है।इस बात का पोल कोर्ट ने खोला है।
झारखंड के चूहा अब नशेड़ी हो चुके हैं। यह पूरी घटना धनबाद की है जो सबको चौंका दी है। अब चूहा गांजा और भांग खाने लगे हैं। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही थी तब कोर्ट ने बताया कि थाने में 10 किलो भांग और 9 किलो गांजा रखा था जिसे चौहान ने गटक लिया।
यह भी पढ़े :
- Bihar News: चाय में नसीले पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी के पास पहुंचाई थी चाची
- Jharkhand Vidhan Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद की नामांकन रैली, स्वयं प्रदान कि सूचना
- Diwali 2024 Date: कब बनाई जाएगी दिवाली, लक्ष्मी पूजा के लिए इतने समय का ही है शुभ मुहूर्त
- Bihar News: 2 लाख का इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तर, लंबे समय से था फरार
- Bihar News: नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आत्महत्या के रूप देने की साजिश
ये पूरी घटना 14 दिसंबर 2018 धनबाद के राजगंज की है। थाने में गुप्त सूचना के आधार पर शंभू अग्रवाल को भांग और गांजा की तस्करी में फिर दर्ज किया गया था। और उनके यहां से भांग और गांजा बरामद भी किया गया इस मामले में पुलिस ने शंभू अग्रवाल और उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अजीत को मारने बताया कि न्यायालय में अपराधी के द्वारा अपनी बातें रखी गई है उन्होंने कहा कि 19 किलो गांजा और भांग के द्वारा बर्बाद किया गया था इसके बाद इस मामले को लेकर जांच की गई न्यायालय के आदेश अनुसार जो साक्षी मिलेगा उसके आधार पर उनके ऊपर कार्रवाई होगी।
न्यायालय के आदेश पर जांच हुई लोक अभियोजक अवधेश कुमार ने थाना प्रभारी के आवेदन का सबूत देते हुए कहा कि मालखाना में रखा गया 9 किलो गांजा और 10 किलो भांग को चूहे ने बर्बाद कर दिया है।