Saturday, July 27, 2024
More
    HomeIndiaरजत दलाल ने बच्चे के साथ की हैवानियत

    रजत दलाल ने बच्चे के साथ की हैवानियत

    -

    रजत दलाल [Rajat Dalal] रजत ने बच्चे के साथ की हैवानियत, गोबर पोता, टॉयलेट साफ करवाई, पीटा और खुद को पापा कहलवाया इसके बावजूद भी मिल गई जमानतएक बार फिर से विवादों से घिर चुके हैं उनका  शर्मनाक हरकत सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, दरअसल रजत दलाल और उनके दो दोस्तों ने मिलकर एक छात्रा के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी, तीनों ने मिलकर उसे जमकर पीटा, टॉयलेट साफ करवाई और उसके चेहरे पर पेशाब किया आईए जानते हैं आखिर रजत दलाल ने ऐसा क्यों किया.

    सुबह जीम में तुम्हारा चेहरा देखकर  हो जाता है दिन खराब

    रजत दलाल [Rajat Dalal] दिन विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं, इसके साथ ही वह दूसरों के विवादों में भी इंटरफेयर करते हैं, हाल ही में एल्विस यादव एवं मैक्सटर्न के बीच विवाद हो गई थी जिसे रजत दलाल ने सुलह करवाया था जिसे लेकर उनकी काफी चर्चा हुई थी लेकिन इन दिनों रजत दलाल के चर्चे में होने का वजह कुछ और ही है, रजत दलाल [Rajat Dalal] दूसरे के विवादों में इंटरफेयर किया करते थे लेकिन वह खुद एक बार फिर से विवादों से घिर चुके हैं, उनके उपर पर BSC के छात्र को किडनैप कर उसके साथ दरिंदगी का आरोप है.

    यह भी पढ़े : Kangana Ranaut: थप्पड़ कांड पर विशाल ददलानी ने कुलविंदर कौर का किया समर्थन, वहीं मीका सिंह ने की निंदा

    दरअसल BSCके एक छात्र ने रजत दलाल के साथ सेल्फी लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था हर सुबह जीम में तुम्हारा चेहरा देखकर दिन खराब हो जाता है जिससे नाराज होकर रजत दलाल ने उसे किडनैप किया, उसके चेहरे पर गोबर पुती, टॉयलेट साफ करवाई और उसके चेहरे पर पेशाब किया और उसे जमकर पीटा.

    पीड़ित के परिवार कर रहे सुरक्षा की गुहार

    बता दे की रजत दलाल ने उसे मारने पीटने, धमकी देने, गोबर पोतने और पेशाब करने के साथ-साथ उसे अपने आप को पापा कहलवाया जब उनके इस दरिंदगी की सूचना पुलिस को मिली तो उनके साथ उनके दो दोस्त कुणाल और शिवम मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि अब उन्हें जमानत मिल चुकी है, ऐसे में पीड़ित परिवारों की सुरक्षा को लेकर डर बना हुआ है, पीड़ित के परिवार पुलिस से अपनी सुरक्षा का गुहार कर रहे हैं.

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts