Friday, March 21, 2025
HomeभारतCUET UG exam date 2024 in Hindi : CUET UG एग्जाम...

CUET UG exam date 2024 in Hindi : CUET UG एग्जाम डेट जारी ।

CUET  2024 एग्जाम डेट : एनटीए सूचना जारी किया है कि 15 मई से 24 मई,2024 तक cuet यूजी परीक्षा का आयोजन होगा। एनटीए ने विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रम के लिए CUET 2024 परीक्षा के डेट की घोषणा कर चुकी है। बता दे की CUET सिटी इंटीमेशन स्लिप 30 अप्रैल से जारी कर देगा। परीक्षा हाइब्रिड मोड में लिया जाएगा ।

यह भी अपधे :

CUET यूजी के लिए आवेदन की सुविधा 5 अप्रैल तक की दी गई थी । अब परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। एनटीए के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने पोस्ट करके बताया है कि सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन करने के लास्ट डेट के बाद क्यूट परीक्षा को संशोधित तिथियां निर्धारित की जाएगी। फिलहाल विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय में CUET एग्जाम डेट 2024 (CUET exam date in Hindi ) की घोषणा कर दी गई है। बता दे की CUET UG का एग्जाम 15 में से 24 में तक संपन्न हो जाएगा।

CUET यूजी एग्जाम में बैठने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आपको 12वीं पास करना होगा। CUET ग में शामिल होने के लिए आपको आवेदन शुल्क (CUET UG application Fee) के साथ आवेदन पत्र फील करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments