Chaiti chhath puja 2024: छठ पर्व भारत का एक प्रसिद्ध त्यौहार है जिसे मुख्य रूप से बिहार, झारखंड एवं यूपी में धूमधाम से मनाया जाता है। चैत्र माह में छठ पर्व चैत्र माह के षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। चलिए जानते हैं कि इस साल 2024 में नहाए खाए, खरना, संध्या अर्घ्य एवं पारण कब है?
यह भी पढ़े :
- दलित लड़की के साथ मुस्लिम ने किया जबरन 2 महीने तक गैंगरेप
- Aurangabad News: रफीगंज में 16 वर्षीय युक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- IIT Baba गांजा बेचते हुए पकड़े गए, वायरल हो रही है वीडियो
- Bihar News: चाय में नसीले पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी के पास पहुंचाई थी चाची
- Jharkhand Vidhan Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद की नामांकन रैली, स्वयं प्रदान कि सूचना
नहाए खाए कब है ?
Chaitra chhath puja date: चैत्र माह में मनाया जाने वाले छठ पूजा को चैती छठ कहा जाता है। जिस प्रकार कार्तिक मास में धूमधाम से छठ पूजा मनाया जाता है उसी प्रकार चैत्र माह में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। नहाए खाए के दिन छठ व्रतियां नहा कर भगवान सूर्य का पूजन कर शुद्ध शाकाहारी भोजन करती हैं। इस साल 2024 में छठ का शुभ आरंभ 12 अप्रैल से हो रहा है। 12 अप्रैल को नहाए खाए है। वहीं अगले दिन 13 अप्रैल 2024 को खरना पूजा है।
खरना कब है और कैसे होता है ?
नहाए खाए के दूसरे दिन यानी 13 अप्रैल को करना पूजा होगा। इस दिन छठ व्रतियां पूजा के लिए प्रसाद बनाती हैं और संध्या के पश्चात प्रसाद के रूप में खीर और फल खाती हैं।
संध्या अर्घ्य कब है ?
इस साल 2024 में संध्या अर्घ्य के दिन इतना अच्छा संयोग है कि इस दिन रविवार दिन है। संध्या अर्घ्य के दिन शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। साल 2024 में संध्या अर्घ्य 14 अप्रैल को है।
इस दिन है पारण ?
जैसा की हमने बताया कि चैत्र छठ की शुरुआत 12 अप्रैल से हो रही है, वही 15 अप्रैल को चैत्र छठ समाप्त होगी। यानी की 15 अप्रैल को पारण होगा। इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण किया जाता है।
चैत्र छठ पूजा डेट (Chaitra chhath puja date)
12 अप्रैल 2024, शुक्रवार- नहाय-खाय
13 अप्रैल 2024 शनिवार – खरना
14 अप्रैल 2024, रविवार – संध्या अर्घ्य
15 अप्रैल 2024, सोमवार- प्रातः अर्घ्य और पारण