Saturday, July 27, 2024
More
    HomeEntertainmentBhojpuriस्यान भइलू: नीलकमल सिंह और क्वीन शालिनी ने मचाया धमाल

    स्यान भइलू: नीलकमल सिंह और क्वीन शालिनी ने मचाया धमाल

    -

    भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अक्सर अपनी गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं एक दौर था जब नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अपनी गायकी का शुरुआत किए थे और उनको कुछ भी कामयाबी हासिल नहीं हो रही थी लेकिन आज एक दूर है जब नीलकमल को यूपी बिहार के लगभग हर लोग उनके गाने से जानते हैं उनके कई सारे हिट गाने रहे हैं जैसे कि लाइका तहरे के पापा कहा ता, हीरोइन हो हीरोइन इत्यादि बहुत सारे गाने को लोगों ने सुपरहिट बना दिया।

    ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन से नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) और भोजपुरी के मशहूर गायिका अनुपम यादव का हाल में ही एक गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम है स्यान भईलू  को इस गाने कोरिलीज होते हीमात्र 6 दिन में 40 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है, इस गाने में फीमेल आर्टिस्ट के रूप में भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री की क्वीन शालिनी (Queen Shalini )  है क्वीन शालिनी (Queen Shalini ) पवन सिंह खेसारी लाल रितेश पांडे इत्यादि कई सारे सुपरस्टार के साथ भी दिखाई दी हैं इनका एक पवन सिंह के साथ सुपरहिट गाना पियर फ्राक वाली रहा है, इस गाने से क्वीन शालिनी (Queen Shalini )  ने अपनी भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान बनाई। 

    नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के ऊपर हो चुका है मुकदमा दर्ज

    नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के ऊपरकुछ साल पहले एक मुकदमा दर्ज हुआ था इसका मुख्य कारण यह था कि नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) की एक ऑडियो क्लिप बहुत ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को गाने के माध्यम से बुरा भला कहते हुए नजर आ रहे थे यह ऑडियो क्लिप इतना ज्यादा वायरल हो गया की अक्षरा सिंह लाइव आकर इसके बारे में चर्चा किया और पटना के नजदीकी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाई थी सूत्रों के अनुसार नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अक्षरा सिंह से जाकर माफी भी मांगे थे

    नीलकमल किस जाति से आते हैं

    नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं कि वह राजपूत  यानी क्षेत्रीय जाति से आते हैं नीलकमल जब अपने नाम के लास्ट में सिंह  लगते हैं तो सबको यही लगता था कि नीलकमल राजपूत है लेकिन आपको बता दो कि नीलकमल कुशवाहा जाति से बिलॉन्ग करते हैं जिसे आम भाषा में कोइरी  कहा जाता है

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts