बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) से पहले अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) को कोई नहीं जानता था लेकिन बिग बॉस 16 में आने के बाद अब्दु पूरे भारत में छा गए। शो के दौरान अक्सर वह कहा करते थे कि काश उन्हें कोई मिल जाती और उनका यह सपना सच हो गया। उन्हें उनकी लाइफ पार्टनर मिल गई। इन दिनों अब्दु अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं चलिए जानते हैं अब्दु रोज़िक के निजी जीवन के बारे में।
यह भी पढ़े :
अब्दु रोज़िक कौन है (Who Is Abdu Rozik)
अब्दु रोजिक एक ताजाकिस्तानी सिंगर (Tazakistani singer) है इन्हें डेनियल (Daniel) के नाम से भी जाना जाता है। ये तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। अब्दु इंडिया में तब फेमस हुए जब यह बिग बॉस सीजन 16 में भाग लिए बिग बॉस के साथ-साथ इन्होंने खतरों के खिलाड़ी (khatron ke Khiladi) में भी भाग लिया है इसके साथ ही इन्होंने बॉलीवुड की कोई फिल्मों में अपना शानदार अभिनय दिखाया है। अब्दु रोज़िक का जन्म 23 सितम्बर 2003 में गिज़दारवा , पंजाकेंट , ताजिकिस्तान में हुआ था। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अब्दु की हाइट मात्र 3 फीट 8 इंच है।
अब्दु रोज़िक वाइफ (Abdu Rozik Wife)
Abdu Rozik wedding: बताया जा रहा है कि अब्दु रोज़िक की शादी 7 जुलाई को होने वाली है उनकी होने वाली वाइफ का नाम अमीरा (Amira) है। दोनों कपल्स की शादी यूएई में होगी। बता दे कि अपनी शादी की जानकारी अब्दु रोज़िक ने खुद दिए, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी शादी को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा है कि उन्हें नहीं लगा था कि उनकी शादी होगी लेकिन उनकी उन्हें उनकी प्यार मिल गई। जो उनसे प्यार करती है और उनका रिस्पेक्ट करती है।