Saturday, July 27, 2024
More
    HomeSportsToday IPL update:आज आईपीएल में कौन टीम किसके साथ खेलेगी जाने !...

    Today IPL update:आज आईपीएल में कौन टीम किसके साथ खेलेगी जाने ! यह भी जानिए क्या है लोगों का प्रिडिक्शन।

    -

    आईपीएल (IPL) के हर वीकेंड में दो मैच होता है, आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान हर शनिवार और रविवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से चार मैच टीमों के द्वारा खिलाए जाते हैं क्योंकि माना जाता है कि वीकेंड में लोग यह सब मैचो को ज्यादा एंजॉय करेंगे

    किंग इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल के बनाम आज का पहला मैच ,

    PBKS vs DC :वीकेंड का पहला मैच किंग इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा किंग इलेवन पंजाब की बात करें तो किंग इलेवन पंजाब की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं तथा दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टंसी बहुत दिन के बाद क्रिकेट में लौट रहे ऋषभ पंत के द्वारा किया जाएगा

    आज का आईपीएल मैच (Today IPL Match) पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम ( maharaja  Yadavindra Singh stadium) में खेला जाएगा। पिछले सीजन में किंग इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच क्रिकेट हो चुकी है जिसमें दोनों टीम एक-एक बार जीत हासिल की थी परंतु इस बार की स्थिति होगी अलग है क्योंकि ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है और उनके सामने शिखर धवन की टीम होगी। आईए जानते हैं विस्तार से कौन किसके ऊपर चढ़ाई करने वाला है।

    महाराजा यदाविंद्र सिंह स्टेडियम (maharaja yadavindra.  Singh stadium) के बारे में

    आज यह पहली बार देखने को मिलेगा कि कोई आईपीएल मैच महाराज यदाविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को अगर लो स्कोरिंग पिच कहे तो यह गलत साबित नहीं होगा इसके पीछे का वजह यह है कि यह मैच दिन में होने वाली है और गर्मी के कारण ज्यादा लो स्कोरिंग हो सकता है। देखा जाए तो बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है हालांकि स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा। दिल्ली कैपिटल के पास दो विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज शामिल है कुलदीप यादव और अक्षर पटेल,जो कि पंजाब के लिए थोड़ी जो थोड़ी मुश्किलें बढ़ा सकती है।

    आज का मैच प्रिडिक्शन

    अगर पिछला इतिहास को उठाकर देखा जाए तो पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल का आमना सामना 32 बार हो चुका है जिसमें दोनों टीम ने एक-एक बार जीत का रिकॉर्ड बनाई है पिछले सीजन में दोनों एक दूसरे को एक-एक बार हार भी चुके हैं। इस आंकड़े के मुताबिक पंजाब और दिल्ली को चल प्रतिद्वंदी कहना कोई गलत नहीं होगा। पिच लो स्कोरिंग है जिसके चलते लोग यह कयास लगा रहे हैं कि दिल्ली कैपिटल के पास दो विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाज है और बल्लेबाजों पर गेंदबाज भारी पड़ेंगे इसके चलते दिल्ली का जीत दिखाई दे रहा है परंतु यह आईपीएल है यहां कुछ भी हो सकता है आगे से कहना थोड़ा गलत होगा।

    दिल्ली कैप्टल्स के ये प्लेयर्स को खेलने का संभावना है-

    ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर),डेविड वार्नन,कुलदीप यादव,पृथ्वी शॉ, ईशांत शर्मा,मिचेल मार्श,मुकेश यादव,आंद्रे नौखिया,ट्रस्टन स्टब्स,ललित यादव और अक्षर पटेल

    पंजाब किंग्स के खेलने वाले प्लेयर्स

    शिखर धवन (कैप्टन),ऋषि धवन,हर्षल पटेल,कगिसो रबाडा, सैम कर्रन,जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), लियम लिविंगस्टोन आर्षदीप सिंह,प्रभसिमरन सिंह,जानी बेयरस्टो और राहुल चाहर

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts