Sunday, March 23, 2025
HomeभारतiPhone 16 price: जल्द ही आने वाला है आईफोन 16, जानिए आईफोन...

iPhone 16 price: जल्द ही आने वाला है आईफोन 16, जानिए आईफोन 16 मॉडल ki कीमत

iPhone 16 latest update: जल्द ही इंडिया में आईफोन 16 लांच होने वाली है। हर साल की तरह इस साल भी एप्पल (Apple) सितंबर माह में आईफोन (iPhone) लॉन्च करेगी। इस बार एप्पल आईफोन 16 के पांच आईफोन लॉन्च कर सकते हैं। लॉन्च से पहले ही एप्पल ने आईफोन 16 से जुड़ी कई तरह की जानकारी साझा की है तो चलिए जानते हैं आईफोन 16 के कॉस्ट से लेकर फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़े :

बताया जा रहा है कि साल 2024 सितंबर में एप्पल (Apple) जो आईफोन लॉन्च करेगी वह आईफोन 16 (iPhone 16), आईफोन आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro), आईफोन16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) और इसके साथ ही इसके दो SE मॉडल भी लॉन्च करेगी। हालांकि पहले भी एप्पल ने SE मॉडल लॉन्च किया था।

आईफोन 16 प्रो मैक्स कीमत, (iPhone 16 Pro Max price in India)

iPhone 16 price: आईफोन 16 (iPhone 16) की किमत 58,000 हो सकती है जो की 256 जीबी वेरिएंट की है, आईफोन 16 प्रो (iPhone 16 Pro) की बात कर तो इसकी कीमत लगभग 83,000 हो सकती है यह भी 256 जीबी वेरिएंट की ही है, वहीं आई फोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 from Max) की शुरुआती कीमत 95,990 है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

iPhone 16 Pro Max कब लॉन्च होगी ?

बताया जा रहा है कि साल 2024 सितंबर में एप्पल आईफोन लॉन्च करेगी। इसके लुक की बात करें तो यह आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) की तरह ही दिखता है लेकिन इसमें थोड़े बहुत चेंज लाया गया है। iPhone 16 (iPhone 16) ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक, पर्पल, व्हाइट, येलो कलर में आएगा।

आईफोन 16 प्रो मैक्स (iPhone 16 Pro Max) में एक नया कैप्चर बटन होगा जिससे एक क्लिक के बाद वीडियो बनना स्टार्ट हो जाएगा और इसके अंदर काफी सारे ए आई फीचर्स भी डाले गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments