एक महिला सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से वायरल चल रही है क्योंकि उन्होंने इलेक्शन के ऊपर एक सॉन्ग गया है। उसे सॉन्ग को राम आएंगे (Ram Aayenge) के तर्ज पर उतारा गया है। यह महिला बड़े ही उत्सुकता से सॉन्ग को गा रही है जिसमें पार्टी के बीच अंतर बता रही हैं,वह महिला गीत के माध्यम से नेताओं पर तंज कसी है। उनकी प्रस्तुति को दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है। अब गली-गली नेता फिर आएंगे को इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा शेयर किया जा चुका है।
यह भी पढ़े :
- Bihar News: बिहार में भयंकर हादसा, ड्राइवर ने ट्रक से कुचला फिर लाश को कई किलोमीटर तक घसीटा
- Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग
- Aurangabad News: बिजली की चपेट में आया युवक ,घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
- Bihar Flood : कोसी फिर से उफान पर ,लोगों के बीच हड़कंप का माहौल , तैनात अधिकारी अलर्ट मोड में
- Bihar News : राजद नेता पर चली गोली लेकिन तेजस्वी दुबई में उड़ा रहें मौज
वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम रेखा पनेरु (Rekha Paneru) है। इस वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं।
गाना का बोल है “अब गली-गली नेता फिर आएंगे, गली-गली शीश झुकाएंगे ,अपने झूठे वादे सारे दिन आएंगे, कुछ समझ ना आए किसका बटन दबाए हम ना बताएंगे।”
इस गाने के ऊपर यूजर्स ने काफी प्रतिक्रिया दिया है जिसका जिसमें कई लोगों ने लिखा nice,nice song, किसी यूजर्स ने लिखा कि चाहे कुछ कर लो लेकिन हमारे राम जी को ही कॉपी करना पड़ेगा।, एक यूजर्स ने तो यह तक लिख दिया कि “जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे”। इस तरह यूजर्स अपना अपना प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि इस सॉन्ग के ऊपर आपकी क्या राय है कमेंट में जरूर बताएं आपका कॉमेंट हमारे लिए वैल्यू रखती है।