सीएसके अपनी होम ग्राउंड पर SRH के खिलाफ शानदार पारी खेला , एसआरएच को सीएसके के खिलाफ 78 रनों से हार मानना पड़ा। तुषार देशपांडे ने 4 विकेट झटके, वही ऋतुराज गायकवाड शानदार प्रदर्शन किय । बता दे कि पिछले मैच में SRH के खिलाफ CSK हार गई थी हालांकि इधर दो मैच सीएसके लगातार हार रही थी परंतु अब CSK जीत की पटरी पर चलना प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढ़े :
- Bihar News: चाय में नसीले पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी के पास पहुंचाई थी चाची
- Jharkhand Vidhan Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद की नामांकन रैली, स्वयं प्रदान कि सूचना
- Diwali 2024 Date: कब बनाई जाएगी दिवाली, लक्ष्मी पूजा के लिए इतने समय का ही है शुभ मुहूर्त
- Bihar News: 2 लाख का इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तर, लंबे समय से था फरार
- Bihar News: नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आत्महत्या के रूप देने की साजिश
CSK vs SRH live : हैदराबाद में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था । CSK ने SRH को 213 रनों का टारगेट दिया । 213 रनों का टारगेट ऋतुराज गायकवाड और मिचेल के बदौलत बन पाया । ऋतुराज गायकवाड ने 98 रन बनाया और मिचेल ने 52 रन बनाया और सीएसके के 20 over तीन विकेट गिरे । गायकवाड इस सीजन के तीसरा अर्ध शतक लगाए वही शतक लगाने में थोड़े से पीछे रह गए ।
MS Dhoni 2 गेंदों पर एक चौके लगाए और दूसरे गेंद में एक रन बनाएं। ऋतुराज और मिचेल के सहारे सीएसके ने इस बार की मैच जीती है। देखा जाए तो एसआरएच को लगातार दूसरी हार मिली है। SRH 18.5 over में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सीएसके 78 रनों से SRH के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की।
बता दे कि अब CSK को फाइनल तक पहुंचाने के लिए 5 मैचों में कम से कम 4 मैच को जितना होगा तभी सीएसके फाइनल तक पहुंच पाएगी।