भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस एंड सिंगर अक्षरा सिंह का हाल फिलहाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह स्टेज पर माइक फेंक कर भगति नजर आ रही हैं यह वीडियो को देखकर भोजपुरी सुनने वाले दर्शक काफी नाराज हैं और अक्षरा सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से भला बुरा कह रहे हैं,
इस वीडियो के वायरस होते ही अक्षरा सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं दरअसल पूरा मामला यह है कि भोजपुरी के जाने-माने सिंगर शिवेश मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिवेश मिश्रा कह रहे हैं कि उन्होंने अक्षरा सिंह को ₹500000 में 2 घंटे प्रोग्राम के लिए बुक किया था इसके बाद अक्षरा सिंह प्रोग्राम हो रहे स्थान पर पहुंचकर शिवेश मिश्रा को यह कहती है कि वह प्रोग्राम नहीं कर पाएगी बस उन्हें 5 मिनट के लिए स्टेज पर से भेज कर गाड़ी तक छोड़ दिया जाए|

शिवेश मिश्रा नहीं करना चाहते थे अक्षरा सिंह का प्रोग्राम
शिवेश मिश्रा बताते हैं कि अक्षरा सिंह का व्यवहार प्रोग्राम बुक करने के टाइम से ही अच्छी नहीं थी और वह प्रोग्राम बुक करने से मना भी कर रहे थे लेकिन कार्यकर्ता के कहने पर उन्होंने प्रोग्राम बुक कर लिया था इसके बाद अक्षरा सिंह प्रोग्राम के दिन स्टेज पर पहुंचती है और रिकॉर्डिंग डांस के लिए साउंड वाले से गाना लगाने के लिए कहती है जिस गाने का नाम कमरिया पतरे पतरे है साउंड ऑपरेटर अक्षरा सिंह के गाने की जगह पवन सिंह का गाना प्ले कर देता है इसके बाद अक्षरा सिंह साउंड ऑपरेटर को भला बुरा कहते हैं साथ ही यह कह देते हैं कि यूट्यूब पहली बार चला रहे हो क्या उसके बाद अक्षरा सिंह का गाना प्ले कर दिया जाता है और अक्षरा सिंह डांस कर रही होती हैं तभी एक दर्शक उनको पैसेपकड़ने का कोशिश कर रहा था अक्षरा सिंह पैसे नहीं लेती है और वह दर्शन पैसे को अक्षरा सिंह के ऊपर फेंक देता है,
इसे देखकर अक्षरा सिंह आज बुलबुला हो जाती है और स्टेज के ऊपर ही माइक फेक कर स्टेज से नीचे उतर जाती है शिवेश मिश्रा का कहना है कि वह 2 घंटे का प्रोग्राम को बोलकर 35 मिनट में ही स्टेज से नीचे उतर गए और रही बात दर्शन की पैसे फेंकने की तो लोगखुशी से कलाकार के ऊपर पैसे बरसते हैं ना कि गलत तरीके से फेंकते हैं यह हम सब कलाकार के लिए दर्शकों का प्यार होता है.
नोट: यह जानकारी की पुष्टि हमारी टीम नहीं करती है यह न्यूज़ सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के आधार पर बनाया गया है
वायरल वीडियो देखें: