Sunday, September 8, 2024
More
    HomeSportsभारतीय टीम को झटका , खेल सीरीज के बीच तेज गेंदबाज ने...

    भारतीय टीम को झटका , खेल सीरीज के बीच तेज गेंदबाज ने लिया सन्यास

    -

    जी हां खेल सीरीज के दौरान ही भारतीय तेज गेंदबाज ने सन्यास ले लिया जिससे भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है,  दरअसल भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज निरंजना नागराजन ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, दरअसल भारतीय महिला टीम वर्तमान समय में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की मेजबानी कर रही है इसी बीच खबर आई है कि अब भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज निरंजन नागराजन क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है हालांकि लंबे समय से वह खेल से दूरी बना ली थी.

    निरंजन नागराजन (Niranjan Nagarajan) ने 8 सालों से क्रिकेट से दूरी बना लिया था  और अब उन्होंने संन्यास लेने का निर्णय लिया है बता दे की निरंजना नागराजन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि वह अब सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास ले सकती हैं.

    यह भी पढ़े :अर्शदीप सिंह जीवन परिचय

    क्रिकेट के तीनों प्रारूपण में खेल चुकी हैं निरंजना

    उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, पेशेवर स्तर पर क्रिकेट खेलना सबसे अच्छी बात रही है जो मेरे साथ हो सकती थी, क्योंकि जीवन में हर चीज इसी से शुरू हुई थी। इस खेल को खेलने से मुझे जीवन में आगे देखने के लिए एक दृष्टि, महत्वाकांक्षा और कारण मिला। मैं आभारी, धन्य और शुक्रगुजार हूं कि मैंने इस खेल को 24 साल तक पेशेवर स्तर पर खेला और जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो यह सफर खूबसूरत से कम नहीं रहा और इसने मुझे जो प्यारी यादें दीं.

    मैं उन्हें अपने जीवन में संजोकर रखूंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा, क्रिकेट ने मेरे साथ इतना अच्छा व्यवहार किया है जो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था और मुझे अब यह स्वीकार करना चाहिए कि अब मेरे प्रतिस्पर्धी करियर को समाप्त करने का समय आ गया यह एक कड़वा मीठा निर्णय है और मुझे यह कहने के लिए बहुत साहस जुटाना पड़ा क्रिकेट ने मेरे साथ इतना अच्छा व्यवहार किया है, जितना मैंने कभी सोचा भी नहीं था और मुझे इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि अब मेरे प्रतिस्पर्धी करियर को समाप्त करने का समय आ गया है।

    यह एक कड़वा-मीठा निर्णय है और मुझे यह कहने के लिए बहुत साहस जुटाना पड़ा और मुझे यह स्वीकार करना चाहिए कि यह कुछ ऐसा था जिसे मैं जीवन के किसी भी मोड़ पर कभी नहीं कहना चाहती थी। लेकिन शुरुआत में खुश होने के लिए बहुत कुछ है और मैं अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेलने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली और धन्य मानती हूं, यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है.पिछले 8 सालों से निरंजन नागराजन भारतीय टीम की ओर से किसी भी प्रकार की क्रिकेट मैच नहीं खेल रही हैं सबसे अंतिम बार उन्हें 2016 में खेलते देखा गया था

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts