क्या आप कहीं घूमने जाने की कर रहे हैं तैयारी अगर हां तो चलिए मैं आपको बताती हूं बेहद खूबसूरत स्थानों के बारे में जहां जाकर अपने दिन को खूबसूरत बनाया जा सकता है, झारखंड के धनबाद जिले जिसे कोयला राजधानी कहा जाता है, इस स्थान की सैर करके आप अपने वीकेंड्स को खास बना सकते हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको धनबाद की ऐसे स्थानों के बारे में बताऊंगी जो पूरे देश भर में प्रसिद्ध है.
रामराज्य मंदिर
झारखंड के धनबाद जिले में मौजूद रामराज्य मंदिर की भव्यता देखते नहीं बनती, 220 फीट ऊंची और डेढ़ सौ फीट चौड़ी इस मंदिर में प्रभु श्री राम के साथ-साथ माता सीता, लक्ष्मण जी, राधा-कृष्ण एवं शिव-पार्वती भी विराजमान हैं.
भटिंडा वॉटरफॉल
धनबाद रेलवे स्टेशन से 14 किलोमीटर दूरी पर स्थित भठिंडा वॉटरफॉल पिकनिक के लिए झारखंड के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है, इस फॉल के समीप शांति का अनुभव किया जा सकता है, यह फॉल नेचर लवर के लिए बेहद खास है, या जिसे अकेले में समय बिताना पसंद है उनके लिए यह भठिंडा वॉटरफॉल अच्छी विकल्प है.
यह भी पढ़े : झारखंड में बड़ा रेल हादसा , पटरी से उतरी ट्रेन की 18 बोगी
बिरसा मुंडा पार्क
बिरसा मुंडा पार्क 2009 में खोला गया था, यह हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है, बिरसा मुंडा पार्क धनबाद का एकमात्र पार्क है अगर आप अपने वीकेंड्स को खास बनाना चाहते हैं तो आपको बिरसा मुंडा पार्क अवश्य जानी चाहिए.
शक्ति मंदिर
शक्ति मंदिर देवी भगवती को समर्पित धनबाद के प्रमुख मंदिरों में से एक है, यहां देशभर के लोग देवी भगवती की दर्शन हेतु आते हैं, हर साल यहां पर दिवाली और दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, बता दे की शक्ति मंदिर धनबाद के बीचो-बीच मौजूद है.