Friday, March 14, 2025
HomeभारतT20 World Cup: सुपर 8 की रेस में न पहुंचने का जिम्मेदार...

T20 World Cup: सुपर 8 की रेस में न पहुंचने का जिम्मेदार बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी कप्तानी का भार पाकिस्तान टीम पर सौंप दिया है, 16 जून को पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराया था.

पाकिस्तान अमेरिका के साथ पहले मैच में ही हार गया था , इसके बाद टीम इंडिया के साथ हुई मैच में भी पाकिस्तानी टीम की हार हुई थी , हालांकि बाद में कनाडा से पाकिस्तान की जीत हुई थी लेकिन पाकिस्तान सुपर 8 की रेस में नहीं पहुंच पाया था इसी को लेकर पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम का कप्तान रहेंगे या नहीं.

कोई एक प्लेयर दोषी नहीं

जब बाबर आजम (Babar Azam) से यह सवाल किया गया कि क्या वे अमेरिका और भारत के हार के बाद सुपर 8 की रेस में न पहुंचने का जिम्मेदार हैं जिस पर उनका कहना है कि टीम की हार के लिए किसी एक प्लेयर को दोषी नहीं ठहराया जा सकता,

उन्होंने आगे कहा कि हम किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं हारे हम एक टीम के तौर पर जीतते और हारते हैं , उनका कहना है कि कप्तान हर खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता टीम में 11 खिलाड़ी खेलते हैं , हर किसी की अपनी भूमिका होती है , इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम विश्व कप खेलने आए थे लेकिन वे अच्छा नहीं खेल पाए इसलिए उन्हें शांत रहकर यह स्वीकार करना होगा कि वे एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेल पाएं.

यह भी पढ़े : T20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान बाहर , बाबर आजम को कहा जा रहा कमजोर

पाकिस्तानी टीम को सर्जरी की जरूरत

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को फटकार लगाई थी इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था की टीम को बड़ी सर्जरी की जरूरत है , कई प्लेयर्स बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी से नाखुश थे और उन्हें कमजोर भी कहतें थे , बाबर आजम पर आरोप है कि पाकिस्तानी टीम में कई ऐसे प्लेयर्स है जो बाबर आजम के करीबी है अर्थात उनसे व्यक्तिगत संबंध रखते हैं , उन पर यह भी आरोप है कि बाबर आजम (Babar Azam) सहित कई खिलाड़ी एक ही प्रबंधन कंपनी साझा करते हैं , हालांकि इन सभी चीजों के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments