ऊंचे पहाड़ , हरे भरे जंगल और विशालकाय झरना , यह सुनकर शायद आपको किसी हिमालय रेंज की याद आ रही होगी या फिर मनाली वाली वाइब आ रही होगी अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बिल्कुल गलत है ये है झारखंड के राजधानी रांची से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वन ऑफ द बेस्ट प्लेस है नेतरहाट।
नेतरहाट कब जाएं
आप नेतरहाट साल के 12 महीने जा सकते हैं लेकिन बेस्ट टाइम विजिट के लिए रहता है वो है मार्च और अप्रैल का महीना इन दिनों यहां की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है प्रकृति सौंदर्य दिलो को छू लेती है, अगर आप विंटर में जाते हैं तो यहां नजारा बेहद लुभावना होता है जो आपको इंडिया में बहुत कम जगह देखने को मिलता है, अगर आप गर्मी के दिनों में जाते हैं तो यहां पर मॉडरेट क्लाइमेट होता है ओर लोकेशंस काफी प्यारे होते हैं पूरे भारत भर में नेतरहाट सनराइज और सनसेट के लिए फेमस है।
नेतरहाट में घूमने लायक जगह
आपको जो कभी मिस नहीं करना वो है सनसेट पॉइंट जिसे लव प्वाइंट भी कहा जाता है, इसके बाद आता है लोध वाटरफॉल यहां का ये सबसे दिलचस्प भाग है, यहां पर बहुत ही अच्छा एनवायरमेंट मिलता है यहां बहुत अच्छा ग्रीनरी है , फॉरेस्ट है , चारों तरफ लोकेशन बहुत ही अच्छे मिलते हैं इसके बाद है नेतरहाट रेजिडेंशियल स्कूल जो की 1954 में स्टार्ट हुई थी आज ऑल इंडिया में फेमस है और भी यहां के फेमस प्लेस हैं जैसे कि सनराइज प्वाइंट , सनसेट पॉइंट ,लोअर घाघरी वॉटरफॉल , अपर घाघरी वॉटरफॉल और कॉल व्यू प्वाइंट और ऐसे बहुत सारे खूबसूरत प्लेसेस है।
यह भी पढ़े : नालंदा विश्वविद्यालय को पहले दुनिया भर में लोहा माना जाता था , आखिर क्यों जाने पूरा इतिहास
कैसे पहुंचे नेतरहाट
सबसे पहले आपको यहां पर पहुंचना कैसे हैं तो रांची से इसकी दूरी 150 किलोमीटर है आपके सुविधानुसार कार ले सकते है , टैक्सी ले सकते है , बस ले सकते है और रास्ते में आपको जो नजारे मिलेंगे , आसपास पतले पतले रास्ते साथ में दोनों तरफ आपको फॉरेस्ट एंड ग्रीनरी मिलेगा और अलग ही आपको एनवायरमेंट मिलेगा जिससे पूरा रास्ता खुद को तारीताजा महसूस करेंगे इसके बाद लातेहार का रेलवे स्टेशन से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर है वहीं लोहरदगा से 80 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां से टैक्सी कैब या फिर ऑटो लेकर जा सकते हैं जो की आसान पड़ता है इसमें कोई आपको प्रॉब्लम्स फेस नहीं करना पड़ेगा।
नेतरहाट में कहां रूके
यहां पर आ गए हो तो आपको स्टे कहां करना है स्टे करने के लिए यहां पर सबसे बढ़िया ऑप्शन है व्यू प्वाइंट के पास होटल प्रभात विहार डीलक्स इसका यह फायदा होता है यह गवर्नमेंट का है यहां 600 से लेकर 6000 रुपए तक चार्ज करता है इसमें आपको डीलक्स , सुपर डीलक्स और आपको नॉरमल रूम मिल जाते हैं लेकिन अगर आप इस से भी सस्ता ढूंढना चाह रहे हो तो सनराइज प्वाइंट के आसपास भी बहुत सारे होटल मिलते हैं और सस्ते रेट पर आपको 400 500 पर डे के हिसाब से होटल मिल जाएंगे।