बेतला नेशनल पार्क को देश के 9 में से एक टाइगर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया था, घने जंगलों से घिरे बेतला 1026 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है यहां बड़ी संख्या में जंगली जानवर पाए जाते हैं।
(Betla National park) बेतला नेशनल पार्क जिसके लिए सबसे फेमस है वो है जंगल सफारी इसके साथ यहां आकर्षण का केंद्र है गर्म पानी के झरना इसमें स्नान करने का अलग ही मजा है इस पार्क के अंदर 16वीं शताब्दी का एक किला भी बना हुआ है जो यहां का ऐतिहासिक धरोहर समझा जाता है यहां से कोयल नदी गुजरती है, जो कि आगे जाकर सोन नदी में मिल जाती है चारों तरफ से घने जंगलों से घिरे बेतला पार्क में पांच पोस्ट टावर भी बने हुए हैं जहां से आसानी से इस पार्क का अवलोकन किया जा सकता है, इस पार्क में 174 प्रजातियों की पक्षी और 49 स्तनधारी जीव पाए जाते हैं।

बेतला नेशनल पार्क कैसे पहुंचे (How to reach Betla National Park)
सबसे पहले आपको डाल्टनगंज ( Daltonganj ) पहुंचना है और वहां से इस पार्क तक पहुंचने के लिए आसान रास्ता है, आप ऑटो ले सकते हैं या रिजर्व कर सकते हैं।
बेतला नेशनल पार्क जाने का सबसे अच्छा समय (Best time visit to Betla National park)
बेतला नेशनल पार्क जाने के लिए सबसे बेस्ट टाइम है ,नवंबर से मार्च तक का महीना क्योंकि इस समय सर्दियां होती है और इसी समय आप यहां पर जितने भी जंगली जानवर हैं उनको देख सकते हैं क्योंकि गर्मियों के टाइम में जितने भी जंगली जानवर है वह इतना बाहर नहीं निकलते हैं इसलिए अगर आप जाने का प्लान बना रहे हैं तो नवंबर से मार्च के बीच में जाइए , यहां जंगल सफारी का समय है सुबह 6:00 से 10:00 तक और फिर दूसरा टाइम है दोपहर में 2:00 से शाम के 6:00 तक आप लोग कभी भी यहां आए तो सुबह 6:00 बजे जाइए ताकि आप लोग सुबह-सुबह जंगल सफारी का आनंद ले सके।

यहां एक इम्पोर्टेंट बात है जैसे आपको ट्री हाउस दिखे तो उस ट्री हाउस से आगे जाना माना है क्योंकि इसके बाद से जंगल शुरू हो जाता है ट्री हाउस यह जंगल के बिल्कुल किनारे पर बनाए गए हैं।
यह भी पढ़े : झारखंड की रानी नेतरहाट
बेतला नेशनल पार्क में कहां रूके (Where to stay in Betla National Park)
जब भी कभी आप यहां जाने वाले हैं तो आप ट्री हाउस में रह सकते हैं आप चाहे तो इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन बूक कर सकते हैं दोनों बुकिंग अवेलेबल है आप किसी भी माध्यम से इसकी बुकिंग कर सकते हैं, आप के पास रहने का और भी ऑप्शन है आपको नॉरमल रूम भी मिल जाएगा रहने के लिए कुछ कमरे की व्यवस्था भी यहां पर है आप चाहे तो बाहर होटल में भी जाकर रह सकते हैं, मेरे हिसाब से देखा जाए तो पार्क के अंदर जो ट्री हाउस है और जो गेस्ट हाउस बनाए गए हैं यहां रहने के लिए ज्यादा बेस्ट है क्योंकि यहां का नेचर का जो व्यू है वह बहुत ही खूबसूरत है।

जंगल सफारी टिकट प्राइस (Jungle Safari ticket price)
जंगल सफारी में टिकट लेने के बाद आपको यहां पर आपका एड्रेस वगैरह देना पड़ता हैं उसके बाद आपको एक गाड़ी बुक करके दे देते हैं साथ में एक गाइड रहता है और मैक्सिमम आप छह लोग जा सकते हैं जिसका प्राइस 1200 रुपए है अगर आप अकेले जाएंगे तब भी आपको 1200 ही देने होंगे , इसकी कुल अवधि होती है 45 मिनट से 1 घंटा और 1 घंटे के बाद आपका जंगल सफारी का राउंड खत्म हो जाता है।
