Sunday, September 8, 2024
More
    HomeBiographyअलका याग्निक की जीवनी हिंदी में (Alka Yagnik Biography In Hindi)

    अलका याग्निक की जीवनी हिंदी में (Alka Yagnik Biography In Hindi)

    -

    Alka Yagnik Biography In Hindi

    अलका याग्निक [Alka Yagnik] ऐसा नाम है जो परिचय की मोहताज नहीं शायद ही कोई होगा जो कोयल जैसी मीठी आवाज वाली अलका याग्निक को नहीं जानता हो, इन दिनों  अलका याग्निक [Alka Yagnik] अपनी बीमारी को लेकर चर्चे में हैं, दरअसल अलका याग्निक कोरोना वायरस की शिकार हुई थी जिस वजह से उनकी सुनने की क्षमता पर असर पड़ी है, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस [Rare Sensory Neural Nerve Sensory Loss] का पता चला है, अल्का याग्निक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों से अपने लिए प्रार्थना करने को कहा है, आइए जानते हैं अलका याग्निक के संपूर्ण जीवन की कहानी.

    अलका याग्निक कैसे सिंगर बनी

    1966 में जन्मी अलका ने 3 दशकों से भी ज्यादा समय तक लोगों को अपनी आवाज से मंत्र मुग्ध किया है, अलका की पहली गुरु उनकी माता थी, अलका की माता शास्त्रीय गायिका हैं, यही वजह है कि अलका की भी रुचि संगीत की ओर बढी, अलका याग्निक [Alka Yagnik] मात्र 6 वर्ष की थी तो उन्होंने कोलकाता रेडियो के लिए गाना शुरू कर दिया था, जब यह 9 साल की थीं तो इन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस दिया था जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया, अलका बताती हैं कि उन्हें गाने की शौक बचपन से ही थी, वह बताती हैं कि उनके करियर में उनकी मां का बड़ा योगदान रहा है, संगीत में आगे बढ़ाने के लिए उनकी माता उन्हें 10 वर्ष की उम्र में मुंबई ले गईं इसके बाद अलका संगीत को और भी करीब से जान पाईं, अपने सिंगिंग करियर में अलका ने 2500 से भी अधिक गाने गाए हैं.

    यह भी पढ़े :जहीर इकबाल बायोग्राफी Zaheer Iqbal Biography In Hindi

    Alka Yagnik Superhit Song

    एक दो तीन

    टिप टिप बरसा पानी

    कितनी बेचैन होके तुमसे मिली

    अगर तुम साथ हो

    ऐसी दीवानगी

    दिलबर दिलबर

    एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे

    चोरी चोरी दिल तेरा चुराएंगे

    मेरी सांसों में बसा है तेरा ही एक नाम

    तुम्हीं देखो ना

    मेरे अंगने में

    मेरा दिल भी कितना पागल है

    लाल दुपट्टा

    ताल से ताल मिला

    दिल लगा लिया है

    अलका याग्निक के पति कौन है

    अलका याग्निक [Alka Yagnik] के पति का नाम नीरज कपूर [Niraj Kapoor] है जो की शिलांग के बिजनेसमैन हैं, अलका याग्निक और नीरज कपूर की विवाह 1989 ईस्वी में हुई थी, उनकी एक बेटी है जिनका नाम सायशा है, अलका अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखतीं हैं.

    नाम अलका याग्निक
    उम्र 52 वर्ष, 2024 के अनुसार
    राष्ट्रीयताभारतीय
    पेशा भारतीय गायिका
    नेट वर्थ 82 करोड रुपए, 2024 में
    पति नीरज कपूर
    बच्चे सायशा (बेटी)
    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts