Friday, March 21, 2025
Homeभारतजल्द ही मिशन C 1000 के साथ वापसी लेंगी प्रज्ञा, देशभक्त का...

जल्द ही मिशन C 1000 के साथ वापसी लेंगी प्रज्ञा, देशभक्त का किरदार निभाते नजर आएंगे तेजेश्वर

फिल्म कलिंगा (Kalinga) के बाद प्रज्ञा नयन (Pragya Nayan) जल्द ही फिल्म मिशन C 1000 (Mission C 1000) के साथ वापसी लेंगी, इस फिल्म में प्रज्ञा, तेजेश्वर के साथ अभिनय करते नजर आएंगी जो फिल्म के निर्देशक भी हैं, प्रज्ञा नयन (Pragya Nayan) के शानदार अभिनय के साथ तेजेश्वर (Tejeshwar) के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक आकर्षक एवं रोमांचक कहानी प्रदान करती है.

मिशन C 1000 (Mission C 1000) फिल्म की कहानी देश भक्ति, सांस्कृतिक पहचान और झूठी सूचना के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है, दरअसल विदेशी संस्थाएं भारत को आतंकवादी राष्ट्र बता कर बदनाम करना चाहते हैं.

यह कहानी राम के जीवन चरित्र की इर्द गिर्द घूमती है, जिसे वैज्ञानिक द्वारा विकसित क्रांतिकारी का दुरुपयोग करने वाले आतंकवादियों को विफल करने के लिए एक मिशन सौंपा जाता है, इस मिशन को पूरा करने के लिए राम देश भक्ति निभाते हुए आतंकवादियों की योजनाओं को ध्वस्त कर देते हैं इसके साथ ही युवाओं को सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं.

यह भी पढ़े : भारत को ओलंपिक से बड़ा झटका ,विनेश फोगाट ओलंपिक से डिसक्वालीफाई

साथ ही कहानी में हनी ट्रैप (Honey trap) से जुड़ी एक उपकथा भी पेश की गई है, फिल्म में हनी ट्रैप को पेश करना यह दर्शाता है कि आतंकवादी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन राम उन आतंकवादियों की योजनाओं को ध्वस्त कर देते हैं.

फिल्म में तेजेश्वर (Tejeshwar), प्रज्ञा नयन (Pragya Nayan) के साथ-साथ कबीर दुहान सिंह (Kabir duhan Singh), संजय पांडे (Sanjay Pandey), जया प्रकाश (Jaya Prakash), सुधा (Sudha), अनीश कुरूवेल्ला (Anish kuruvilla) अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे वही इस फिल्म को हिंदी, भोजपुरी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी एवं पंजाबी भाषा में दिखाई जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments