Sunday, September 8, 2024
More
    HomeSportsT20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान बाहर , बाबर आजम को कहा जा...

    T20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान बाहर , बाबर आजम को कहा जा रहा कमजोर

    -

    पाकिस्तानी टीम को जिस बात से डर थी वही बात हुई पाकिस्तान टीम का T20 World Cup 2024 से पत्ता साफ हो गया है अर्थात पाकिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया है वहीं अमेरिका सुपर 8 में पहुंच गई है , 2009 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले पाकिस्तानी टीम आखिर पहले ही राउंड से बाहर कैसे हो गये.

    पाकिस्तान अमेरिका के साथ पहले मैच में ही हार गया, इसके बाद टीम इंडिया के साथ हुई मैच में भी पाकिस्तानी टीम की हार हुई , हालांकि बाद में कनाडा से पाकिस्तान की जीत हुई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

    मैच रद्द होने से अमेरिका को मिली अंक

    पाकिस्तानी टीम की शुरुआती प्रदर्शन ही खराब रही अमेरिका के बाद टीम इंडिया से भी पाकिस्तानी टीम की हार हुई, अंतोगत्वा पाकिस्तान की कनाडा से जीत तो हुई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, इसके बाद भारत ने कनाडा से जीत हासिल किया इसके साथ ही भारत ने अमेरिका से भी जीत हासिल की इसके बाद पाकिस्तानी टीम की उम्मीदें कुछ देर के लिए जगी थी लेकिन अब पूरी तरह से खत्म हो गई है, पाकिस्तान की टीम का अंतिम मुकाबला 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ होना था लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया, पाकिस्तान की उम्मीद अमेरिका की हार पर भी टिकी थी अगर अमेरिका बची हुई दोनों मैच हार जाती तो पाकिस्तान के पास आयरलैंड के साथ मैच का ऑप्शन था पाकिस्तान को आयरलैंड से जीत हासिल कर आगे बढ़ने का मौका मिलता.

    आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया जिससे अमेरिका को अंक मिला और उसने पांच अंक हासिल किए वहीं पाकिस्तान जीत कर भी चार अंक ही प्राप्त कर सकता था इसलिए पाकिस्तान टीम को T20 वर्ल्ड कप 2024 से निष्कासित कर दिया गया.

    पाकिस्तान टीम कि बाहर होने की यह भी मुख्य वजह

    पाकिस्तान टीम को T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के कई तरह के कारण बताए जा रहे हैं जिससे पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ, पहले ही अनुमान लगाया गया था कि पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है, बता दें की वर्ल्ड कप से 6 प्लेयर्स को हटाने की बात कही जा रही थी पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर मोहसिन नक़वी ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को फटकार लगाई थी इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था की टीम को बड़ी सर्जरी की जरूरत है.

    कई प्लेयर्स बाबर आजम के कप्तानी से नाखुश हैं और उन्हें कमजोर भी कहतें हैं, पाकिस्तानी टीम में कई ऐसे प्लेयर्स है जो बाबर आजम के करीबी है अर्थात उनसे व्यक्तिगत संबंध रखते हैं, उन पर यह भी आरोप है कि बाबर आजम सहित कई खिलाड़ी एक ही प्रबंधन कंपनी साझा करते हैं, हालांकि इन सभी चीजों के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

    JHARKHAND WEATHER

    Related articles

    Latest posts