उत्तर प्रदेश के एक युवक ने इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में गवा दी जान। बता दे कि मृतक खंबे से उल्टा लटक कर अपने दोस्त से वीडियो बनवा रहा था और अचानक वह सिर के बल गिरा और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
यह घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है एक युवक ने रील बनाने के दौरान अपनी जान गवा दी। वह युवक बांदा जिले के खैराडा गांव निवासी वरदानी का पुत्र शिवम कुमार है।
यह भी पढ़े :
- Bihar News: चाय में नसीले पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी के पास पहुंचाई थी चाची
- Jharkhand Vidhan Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद की नामांकन रैली, स्वयं प्रदान कि सूचना
- Diwali 2024 Date: कब बनाई जाएगी दिवाली, लक्ष्मी पूजा के लिए इतने समय का ही है शुभ मुहूर्त
- Bihar News: 2 लाख का इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तर, लंबे समय से था फरार
- Bihar News: नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आत्महत्या के रूप देने की साजिश
सिर के बाल गिरने से हुई मौत
दरअसल शिवम सरकारी स्कूल में जिम करने हुए अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था जहां उसने अपने एक्सरसाइज करने के वीडियो दोस्तों से बनवाया। एक्सरसाइज करने के दौरान शिवम खंभे से उल्टा लटका हुआ था और अचानक वह सिर के बल गिर पड़ा और वही उसकी मौत हो गई।
जिस जगह पर शिवम एक्सरसाइज कर रहा था वहां की दीवारें एवं खंबा कमजोर थे जब शिवम सर के बल गिरा तो उसके ऊपर दीवार और पोल भी गिर गया और घटनास्थल पर ही शिवम की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने जैसे ही उसके परिजन को दी वे फूट-फूट कर रोने लगे उस गांव में हड़कंप मच गया। शिवम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रील बनाने का था शौक
आसपास के लोगों ने बताया कि उसे बचपन से ही रील बनाने की काफी शौक थी और वह अक्सर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर शेयर किया करता था। बता दे कि मरने से थोड़े देर पहले ही उसने पोल से लटका हुआ वीडियो पोस्ट किया था।
21 वर्षीय शिवम के पिता बाहर मजदूरी करते हैं और शिवम पानी के पाउच को रिक्शे से सप्लाई करता था। अपने मौत से कुछ देर पहले ही शिवम ने पोल से लटका हुआ वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। वह अक्सर इस तरह का स्टंट किया करता था उसने कभी नहीं सोचा होगा कि उसकी शोक उसके मौत की कारण बन जाएगी।