रांची से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामगढ़ जिले में हरे भरे जंगलों के बीच एक बेहद ही खूबसूरत घुमावदार रास्तों का एक ऐसी जगह है जहां पर न केवल रांची के लोग बल्कि पूरे झारखंड के लोग प्रतिदिन यहां घूमने के लिए जाते हैं, एक दो नहीं बल्कि सैकड़ो की संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं, डेम में वोटिंग करते हैं , यहां का खूबसूरत नजारा आंखों ओर दिलो का सुकून है अगर आप भी प्लानिंग कर रहे हैं घूमने के लिए तो आपके लिए जगह बेहद खास होने वाली है।
पतरातु झारखंड का मनाली कहा जाता है, क्योंकि यहां की खूबसूरती ही ऐसी होती है कि आप इसकी तरफ अट्रेक्ट होते चले जाते हैं, यहां पर सिर्फ एक चीज नहीं है घूमने के लिए , जाने के बाद आप खूब सारा एंटरटेनमेंट कर सकते हैं, बल्कि बहुत सारी चीज देखने को मिल जाएंगे जो बेहद अट्रैक्टिव है, इसलिए इसे हिल स्टेशन भी कहा जाता है, यहां जाने के बाद पतरातु वैली में आप बहुत सारी चीजों के साथ एंटरटेनमेंट कर सकते हैं, यहां आप अपने फ्रेंड के साथ फैमिली के साथ पिकनिक बनाने के लिए जा सकते हैं अगर कहा जाए तो यहां पर हर दिन हजारों की संख्या में एंजॉय करने जाते हैं।
यह भी पढ़े : नालंदा विश्वविद्यालय को पहले दुनिया भर में लोहा माना जाता था , आखिर क्यों जाने पूरा इतिहास
पतरातु का सबसे अच्छा जगह (Best place in Patratu)
पतरातु झारखंड का सबसे ज्यादा घूमने जाने वाला जगह में से एक है, पतरातु में बेहद आकर्षक जगह पतरातु वैली ,पतरातु डेम , पतरातु लेक और रिजॉर्ट है , ये खूबसूरत और सबसे ज्यादा घूमने जाने वाली जगह में से एक है पतरातु रिसॉर्ट सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव टूरिस्ट प्लेस है पतरातु जाने के बाद टूरिस्ट का मनपसंद बन जाता है।
पतरातु घाटी की ऊंचाई (Patratu Valley height)
पतरातु घाटी की ऊंचाई 1300 फिट है, जो इसके खूबसूरती को चार चांद लगाती है, जब यहां पर ट्रैवल करने के लिए जाएंगे तो आपको घुमावदार रास्तों से गुजरने के बाद आपको लगेगा जैसे कि आप खतरों के साथ खेल रहें हैं ऐसा लगता है कि कब गाड़ी आ जाएगी कब बस आएगी और ऐसे में हो सकता है थोड़ी बहुत डर लगे लेकिन आप बहुत सारे चीजों के साथ मस्ती कर सकते हैं।