Pushpa 2 Latest Update: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैंस को बेसब्री से उनकी मूवी का इंतजार रहता है। उन्होंने पुष्पा (Pushpa), सन ऑफ सत्यमूर्ति (son of satyamurthy) जैसी कई हिट फिल्में दिया है और फैंस को काफी एंटरटेन किया है। आज अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकी आज अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर पुष्प 2 की टीजर रिलीज कर दि गई है। पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) के टीजर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे फाइनली अब इंतजार खत्म हुई क्योंकि टीजर फैंस के बीच आ चुकी है। बता दे कि यह मूवी 15 अगस्त 2024 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े :
- Bihar News: चाय में नसीले पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी के पास पहुंचाई थी चाची
- Jharkhand Vidhan Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद की नामांकन रैली, स्वयं प्रदान कि सूचना
- Diwali 2024 Date: कब बनाई जाएगी दिवाली, लक्ष्मी पूजा के लिए इतने समय का ही है शुभ मुहूर्त
- Bihar News: 2 लाख का इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तर, लंबे समय से था फरार
- Bihar News: नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आत्महत्या के रूप देने की साजिश
आज अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने जन्म का 42 वां बर्थडे मना रहे हैं इस मौके पर आज उनकी फिल्म पुष्पा 2 (Film Pushpa 2) की टीजर रिलीज की गई।
टीजर से पूर्व अल्लू अर्जुन ने पोस्टर किया था रिलीज!
टीजर आने से 1 दिन पहले अल्लू अर्जुन ने एक पोस्टर साझा किया था जिसमें वह सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे हैं इस पोस्ट में वह इस अंदाज में नजर आ रहे हैं जैसा कि वह पुष्पा में दिखे थे। फिल्म पुष्पा की तरह ही पुष्पा 2 (Pushpa 2) के पोस्टर में भी उन्होंने हाथों में ढेर सारी रिंग पहने है और कुल्हाड़ी लिए हुए हैं।
पुष्पा 2 की टीजर में खतरनाक अंदाज में नजर आए अल्लू!
Pushpa 2 teaser: पुष्पा 2 की टीजर में अल्लू अर्जुन कानों में झुमका, आंखों में काजल और साड़ी पहनकर, हाथ में त्रिशूल लिए हुए हैं। फिल्म में जथारा सीक्वेंस दिखाया गया है। जथारा (Jathara) एक हिंदू आदिवासी त्यौहार है। इस त्यौहार को तेलंगाना के रहने वाले आदिवासी देवी के सम्मान में मनाते हैं।
अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म में श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंडाना (Rashmika mandana) नजर आने वाली हैं।
पुष्पा 2 की कहानी (Pushpa 2 Story) क्या है ?
फिल्म पुष्पा (Pushpa) में लाल चंदन की तस्करी और पुष्पा और श्रीवल्ली की प्यार भरी कहानी को दिखाया गया था। वहीं अब पुष्पा 2 में पुष्पा और श्रीवल्ली कि गृहस्थ जीवन और फहाद फाजिल (Fahad fazil) और पुष्पा के बीच भिडंत देखने को मिलेगी।
बता दें की टीजर रिलीज से पूर्व अपने बर्थडे के अवसर पर अल्लू अर्जुन घर से बाहर जाकर लोगों से मुलाकात किए। अल्लू अर्जुन को भी फैंस उसी प्रकार बर्थडे विश किए जिस प्रकार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को उनके फैंस घर के बाहर उन्हें बर्थडे विश करते हैं।