Pushpa 2 rashmika mandanna looks: पुष्पा 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है, दर्शकों को बेसब्री से पुष्पा 2 के इंतजार है क्योंकि पुष्पा में रश्मिका मंदांना और अल्लू अर्जुन ने काफी कमाल कर दिखाया है। बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन हुई थी। दोनों के लुक्स का भी काफी सराहना हुआ,रश्मिका और अलू ने इस लूक ने खूब सुर्खियां बटोरे।
यह भी पढ़े :
- Bihar News: चाय में नसीले पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी के पास पहुंचाई थी चाची
- Jharkhand Vidhan Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद की नामांकन रैली, स्वयं प्रदान कि सूचना
- Diwali 2024 Date: कब बनाई जाएगी दिवाली, लक्ष्मी पूजा के लिए इतने समय का ही है शुभ मुहूर्त
- Bihar News: 2 लाख का इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तर, लंबे समय से था फरार
- Bihar News: नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आत्महत्या के रूप देने की साजिश
पुष्पा 2 का टीजर रिलीज हो चुका है लेकिन दर्शकों को फिल्म का इंतजार है, दर्शक पुष्पा 2 का इंतजार इस कदर कर रहे हैं कि गूगल (google) पर पुष्प 2 हिंदी डब्ड एचडी मूवी (Pushpa 2 hindi dubbed hd movie) सर्च करते हैं, कितना फैंस youtube पर पुष्पा 2 ट्रेलर (Pushpa 2 trailer)सर्च करते हैं, और करें भी क्यों ना पुष्पा 2 का सीन, डायलॉग और लुक्स ने दर्शकों का दिल जो जीता है। अगर लुक्स की बात करें तो अल्लू अर्जुन का लुक्स तो पुष्पा 2 के लिए काफी पहले ही वायरल हो चुकी थी लेकिन अब इंतजार थी श्रीवल्ली के लुक्स का अभी-अभी श्रीवल्ली का लुक्स भी फिल्मों के सेट से वायरल हुआ है जिसे दर्शन देखकर काफी खुश हो रहे हैं और फिल्मों के लेकर उनकी एक्साइटमेंट और वही हुई है।
अल्लू अर्जुन का किरदार तो लोगों के दिलों दिमाग में छाया ही श्रीवल्ली तो सबके दिल में छा गई थी। इसीलिए फ्रेंड्स श्रीवल्ली को देखना चाह रहे थे हालांकि हो गया इंतजार करना पड़ा लेकिन श्रीवल्ली का लुक भी आ गया। श्रीवल्ली को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि पुष्पा 2 श्रीवल्ली (Pushpa 2 Sriwalli looks ) लूक्स गूगल पर सर्च करते थे। दर्शकों के सर्च का फल मिल गया।