गुरचरण सिंह उर्फ सोढ़ी पिछले कई दिनों से गायब हैं और अब तक उनकी गुमशुदगी का पता नहीं चला है। बीते अप्रैल वह मुंबई के लिए घर से निकले थे और उन्होंने मुंबई की फ्लाइट ली ही नहीं और अचानक गायब हो गए। जिसके बाद पिता ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 365 के तहत एफआईआर दर्ज कर दिया था। फिलहाल पुलिस गुरचरण सिंह की गुमशुदा की पता लगाने में जुटी हुई है।
गुरचरण सिंह के लापता होने के बाद पुलिस की टीम तुरंत जांच में जुट गई थी। जांच में खुलासा हुआ है कि गुरचरण सिंह दिल्ली के एयरपोर्ट पर बैग टांगे पैदल चलते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई है। लास्ट लोकेशन में यह पता चला है कि वह एटीएम से ₹7000 निकले और फिर गायब हो गए।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे सोढ़ी
अभी तक गुरु चरण सिंह के गायब होने का पता नहीं चला है। बता दे कि गुरु चरण सिंह 22 अप्रैल से गायब हैं उनके परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस उनकी जांच पड़ताल कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि एक्टर गुरु चरण सिंह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
बता दे की 50 वर्षीय गुरचरण सिंह अभी तक शादी नहीं किए थे और वे शादी करने वाले थे।
कौन है गुरु चरण सिंह (Who Is Guru Charan Singh)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah chashma) के सोढ़ी का असली नाम गुरचरण सिंह (Gurucharan Singh) है। उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी (Roshan Singh Sodhi) के किरदार से लोगों को काफी एंटरटेन किया है। उनका जन्म दिल्ली में हुआ था वह पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं।