4 जून को चुनावी परिणाम आए थे जिसमें एनडीए की जीत हुई लेकिन अब तक अयोध्या में बीजेपी की हार की चर्चा खत्म नहीं हुई है , अनुमान लगाया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी पार्टी को फुल बहुमत मिलेगी लेकिन इसका उल्टा हुआ वहां सपा को फुल बहुमत मिला और बीजेपी पार्टी हार गई , हारने का वजह लोगों ने बताया कि उनके मकान एवं दुकानों की छती हुई है , लेकिन मैं आपको बता दूं वोट न मिलने की वजह मुआवजा कतई नहीं है.
1200 करोड रुपए की दी गई मुआवजा
चुनावी परिणाम आए कई दिन हो गए लेकिन अभी भी लोग इसी बात की जांच करने में जुटे हैं कि आखिर अयोध्या से बीजेपी पार्टी की हार होने की वजह क्या हो सकती है.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुई जिसमें कुछ लोग रोते हुए कह रहे थे कि उनके घर टूट गई दुकान टूट गया और उन्हें उचित मुआवजा नहीं दी गई यही वजह है कि उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया जानकारी के लिए बता दूं कि मुआवजे को लेकर हो रही बवाल पर अयोध्या प्रशासन ने एक प्रेस जारी की जिसके जरिए बताया गया कि जितने भी लोगों के दुकान एवं मकान क्षतिग्रस्त हुई है उन्हें 1200 करोड रुपए की मुआवजा दे दी गई है.
ये भी पढ़े : चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में क्यों नहीं पहुंचे नीतीश कुमार
विपक्ष दलों की है चाल
राम जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, रामपथ, पंचकोशी पथ और चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग कचौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण हुआ जिसमें कई दुकान एवं मकान प्रभावित हुई जितने भी लोगों के मकान एवं दुकान प्रभावित हुई उन्हें सरकार की ओर से 1253 करोड रुपए की मुआवजा दी गई है.
अयोध्या वासियों का कहना है कि विपक्ष दलों का यह चाल है कि उनके घर एवं मकान क्षतिग्रस्त हुई है , जिनके भी दुकान एवं मकान क्षतिग्रस्त हुई है उनका कहना है कि रोड बनने से व्यापारियों को फायदा हुई है , सभी को मुआवजा दी गई है , मकान एवं दुकान टूटने से उन्हें परेशानी तो हुई लेकिन उन्हें मुआवजा दिया जा चुका है , अयोध्या वासियों ने यह भी कहा कि उन लोगों ने भाजपा को ही वोट दिया है , उनके इस तरह के बयान से यही पता चलता है कि वोट न मिलने की वजह मुआवजा नहीं है.
अयोध्या वासियों ने दी बीजेपी पार्टी को वोट
अयोध्या वासियों ने बीजेपी पार्टी को ही वोट दिए उनके मकान और दुकान प्रभावित होने से उन्हें परेशानी तो हुई लेकिन इसके बदले मुआवजा मिल गई , इसलिए उन्होंने बीजेपी पार्टी को ही वोट दिया , अयोध्या से नहीं बल्कि फैजाबाद से बीजेपी हारी है दरअसल फैजाबाद लोकसभा सीट में पांच विधानसभा सीट आती है जिसमें पहला है मिल्कीपुर दूसरा , अयोध्या तीसरा बीकापुर , चौथ रुदौली और पांचवा दरियाबाद इन पांचो सीटों में से अयोध्या एकमात्र ऐसा सीट है जहां से बीजेपी पार्टी की जीत हुई और बाकी के चार सीटों से सपा पार्टी की जीत हुई.