CUET UG City Intimation Slip : देशभर की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और करीब सभी कॉलेज के लिए सीयूईटी यूजी की परीक्षा पास करना अति आवश्यक है। इस बार का CUET एग्जाम 15 मई से 24 मई तक आयोजित किया गया है बता दे की CUET UG एक्जाम हाइब्रिड मोड में होगा और कुछ सब्जेक्ट के लिए पेन और पेपर मोड में भी एग्जाम होगा।
यह भी पढ़े :
CUET UG एग्जाम को एनटीए के द्वारा संचालित किया जाएगा बता दे कि एनटीए करीब सभी एंट्रेंस एग्जाम को आयोजित करती है। एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी स्टार्ट कर चुकी है और सीयूईटी यूजी एक्जाम का सिटी इंटीमेशन स्लिप 5 मई को cuetug.ntaonline जारी कर दिया गया है।
CUET UG City intimation slip क्या है ?
सीयूईटी यूजी एक्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजन किया जाएगा। इस स्थिति में विद्यार्थियों को यह पता होना चाहिए कि विद्यार्थी का सेंटर किस शहर में है। सीयूईटी यूजी intimation slip 2024 Download करने के बाद परीक्षा के पैटर्न की सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। सीयूईटी यूजी एग्जाम सेंटर पर सिटी इंटीमेशन स्लिप ले जाना अति आवश्यक है।
CUET UG 2024: सीयूईट यूजी 2024 एडमिट कार्ड कब आएगा ?
CUET UG Admit card : सीयूईटी यूजी 2024 दो दिनों में जारी हो जाएगा। सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड cuetug.ntaonline.in से डाउनलोड होगा।