Vivo ने अपना एक नया सीरीज लॉन्च किया है। इस सीरीज में दो फोल्डेबल फोन है। इस सीरीज के तहत Vivo x fold 3 और Vivo x fold 3 pro लॉन्च किया गया है। अगर इस फोन की फीचर की बात किया जाए तो इसमें क्वालकॉम के स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर 120hz रिफ्रेश रेट 6GB तक रैम और 1tb का स्टोरेज के तैयार किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क भारत: वो अपने कस्टमर का खास ध्यान रखते हुए एक नई सीरीज लेकर आई है इस सीरीज में Vivo x fold 3 और Vivo x fold 3 pro को लांच किया गया है। इसमें फीचर लोडेड Vivo x fold 3 में जिंग चिप के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन प्रोसेसर शामिल है कंपनी का यह दावा है कि वो एक्स फोल्ड 3 बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन में सबसे लाइट है। इस सीरीज के अंदर 120 hz रिफ्रेश रेट वाला 8.023 इंच अमोलेड इनर स्क्रीन ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप और 16GB का राम है इसके साथ एक टीवी का स्टोरेज भी आपको मिलेगा ।
Vivo x fold 3 series price
इस फोन की अगर कीमत की बात करें तो Vivo fold 3 प्रो के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का कीमत भारतीय रुपीये में 93, 600 रुपए की है।
Vivo x fold 3 जिसमें ए 12GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज है उसका कीमत 80 हजार रुपए है और जिसमें 16GB रेम प्लस 256GB वेरिएंट है उसकी कीमत 87,800 है।
वहीं अगर 16GB रेम 1TB वर्जन जिसमें शामिल है उसका कीमत 10,7000 है हालांकि दोनों मॉडल फिलहाल चीन में फेडरल व्हाइट और तीन विंग ब्लैक शेड्स में भी उपलब्ध है।
16GB राम प्लस 512gb स्टोरेज मॉडल वाले की कीमत 93600 रुपए है लेकिन 16GB रैम के साथ 1tb वजन वाले की कीमत 107000 है।
Vivo x fold 3 in hindi
प्रोसेसर – Vivo x fold 3 pro फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर शामिल है, Vivo x fold 3 में 8 जेन 2 प्रोसेसर और शामिल है।
डिस्प्ले– Vivo x fold 3 के फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 8.003 इंच प्राइमरी 2 के डिस्प्ले शामिल है इसके साथ E7 AMOLED display डॉल्बी विजन सपोर्ट, HDR10 स्पोर्ट,4,500 निट्स और पिक ब्राइटनेस शामिल है।
कैमरा – Vivo x fold 3 मैं ट्रिपल गैर कैमरा का सेटअप है जो की 50 Mp का में कैमरा शामिल है और 64 Mp का टेलीफोटो सेंसर इसके साथ 50 Mp का अल्ट्रा सेंसर शामिल किया गया है इसके साथ 32 एमपी का सेल्फी शूटर है। X फोल्ड 3 में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा यूनिट है जो 50Mp VCS बायोनिक प्राइमरी कैमरा है इसके साथ 50 Mp अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और दूसरा 50 Mp पोर्ट्रेट सेंसर है जिसमें 32 Mp सेल्फी शूटर दिया जा रहा है।
बैटरी – Vivo x fold 3 pro में 5,700 mAh की लिथियम बैटरी मिलता है, जो की 100W वाइल्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला है। इसके साथ x फोल्ड 3 में 80W वाइल्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 mAh की बैटरी भी दिया जाता है।