2024 में आईपीएल (Ipl 2024) का आरंभ दो ऐसी टीमों के बीच हुआ जिसका फैन फॉलोइंग दुनिया भर में सबसे ज्यादा है आरसीबी(RCB) और सीएसके(CSK) की बात करें तो आरसीबी(RCB) अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है जबकि सीएसके की बात करें तो सीएसके(CSK) अभी तक पांच ट्रॉफी जीत चुकी है, आईपीएल(IPL) में हर साल की भांति इस साल भी टूर्नामेंट का स्टार्टिंग मैच सीएसके खेली चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super kings) और आरसीबी (RCB) का पहला मैच कैसा गया इस पूरे आर्टिकल में आप पढ़े
फाफ डू प्लेसिस और रवींद्रन ने आईपीएल टूर्नामेंट को अच्छी शुरुआत दी
मैदान पर सबसे पहले चेन्नई सुपर की कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ritu Raj Gaikwad) तथा बेंगलुरु की कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) मैदान पर टॉस के लिए उतरे इसके पश्चात बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) को 173 रन का टारगेट दिया इस टारगेट को बनाने में बेंगलुरु के 6 विकेट गिरे बेंगलुरु से सबसे पहले बैटिंग करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े जिसमें फाफ डू प्लेसिस ने 23 गेंद पर 35 रन की पारी खेली तथा विराट कोहली (Virat Kohli) 20 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली, बेंगलुरु की शुरुआत बहुत अच्छी हुई उन्होंने चार ओवर में ही 41 रन जोड़ लिए थे लेकिन चेन्नई सुपर किंग से डेब्यू करने वाले मोहम्मद रहमान ने एक ही ओवर में लगातार विकेट झटक कर बेंगलुरु की कमर तोड़ दी लेकिन अंत में रावत और दिनेश कार्तिक ने बेंगलुरु की डूबती नैया को बचाया और बेंगलुरु को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में भागीदारी निभाई,
सीएसके(CSK) की बोलिंग की बात करें तो मोहम्मद रहमान ने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके तथा दीपक चाहर ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट झटक लिया देशपांडे तीक्ष्ण रविंद्र जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन जडेजा सबसे किफायती साबित हुए ।
चेन्नई के चेन्नई की ओपनर ने चेन्नई को एक बेहद अच्छी शुरुआत दी चेन्नई की तरफ से ओपनिंग करने उतरे कप्तान ऋतुराज गायकवाड और आर रविंद्र ने पावर प्ले में अच्छी शुरुआत दी जिसमें ऋतुराज गायकवाड़(Ritu Gaikwad) ने 15 बॉल पर 15 रन बनाए थे तथा आर रवींद्रन ने 15 बॉल में 37 रन बनाकर अपना योगदान दिया उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 19 बॉल पर 27 रन मारा कर टीम को मजबूती प्रदान की उनके आउट होने के पश्चात डेविल मिशेल ने 18 बॉल पर 22 रन टीम में जोड़ तथा अंत की फिनिशिंग की बात करें तो शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने की जिसमें शिवम दुबे ने 28 बॉल पर 34 रन मारा तथा रविंद्र जडेजा ने 17 बॉल पर 25 रन की पारी खेली ।