पेरिस ओलंपिक ने भारत को बड़ा झटका दिया है , विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ओवर वेट बताकर रेस से बाहर कर दिया गया इस पर आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि विनेश नहीं देश का अपमान है।
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक ने ओवर वेट के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया अब वो फाइनल ही नहीं बल्कि मेडल से भी हाथ धो बैठी , विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पहले ओलंपिक 2024 से 50 ग्राम ओवरवेट बता कर डिसक्वालीफाई कर दिया गया , इस खबर को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से जानकारी साझा की गई है , अब अपने देश के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा चैंपियन
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को ओवरवेट बता कर डिसक्वालीफाई कर दिए जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी ने मनोबल को बढ़ावा देते हुए एक्स पर लिखा ,विनेश आप चैंपियनों में चैंपियन हो। आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा आगे प्रधानमंत्री ने लिखा कि आज का झटका दुख देता है ,काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं । अंत में प्रधानमंत्री ने लिखा कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना आपका हमेशा से आपका स्वभाव रहा है मजबूत होकर वापस आओ हमसब आपके साथ हैं।
यह भी पढ़े : कब है जन्माष्टमी , जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
आप सांसद ने कहा देश का अपमान है
आप सांसद संजय सिंह ने अपने एक्स साइट पर लिखा कि , ये विनेश का नहीं देश का अपमान है , विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी , 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य साबित करना अन्याय है। आगे संजय सिंह ने लिखा कि भारत सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए अगर वे बात ना माने तो ओलंपिक का बहिष्कार करें।
शशि थरूर ने कहा मैं निराश हूं
ओलंपिक से भारत के लिए झटका भरी खबर के बाद शशि थरूर ने कहा विनेश की जीत अब तक प्रभावशाली रहा है , इस सूचना से मैं निराश हूं उनके प्रयासों का पुरस्कार नहीं मिला जबकि वो हकदार थी।