बताया जा रहा है कि भारत में व्हाट्सएप बंद हो जाएगा हालांकि सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी तक व्हाट्सएप (Whatsapp) की मूल कंपनी मेटा ने भारत में व्हाट्सएप की कारोबार बंद करने के बारे में भारतीय सरकार को सूचित नही किया है, भारत सरकार अभी इस पर सूचना प्रदान नहीं की है लेकिन यह आशंका जताया जा रहा है कि भारत में अब व्हाट्सएप्प बंद कर दिया जाएगा, आखिर भारत में व्हाट्सएप बंद करने की क्या वजह हो सकती है आईए जानते हैं.
84 फ़ीसदी लोग करते हैं व्हाट्सएप का इस्तेमाल
मैसेजिंग के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में व्हाट्सएप भारत में पहला नंबर पर आता है, भारत के 84 फ़ीसदी लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अगर व्हाट्सएप शटडाउन हुआ तो लोगों पर काफी प्रभाव पड़ेगा.
यह भी पढ़े : धनबाद की ये मशहूर जगहें जहां वीकेंड्स को खास बनाने के लिए देशभर के लोग आते हैं हर साल
कांग्रेस सदस्य ने उठाया सवाल
दरअसल व्हाट्सएप को लेकर भारत में पिछले तीन वर्षों से विवाद चल रहा है, इस बीच कांग्रेस सदस्य विवेक ने सवाल किया कि क्या व्हाट्सएप भारत में अपना कारोबार बंद करने जा रहा है, जिसके जवाब में अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने लिखित बयान दिया है कि ना तो व्हाट्सएप ने और ना ही व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा ने भारत में व्हाट्सएप की कारोबार बंद करने के बारे में भारतीय सरकार को सूचित किया है, बता दे कि व्हाट्सएप ने उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि यदि उसे संदेशों पर एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया जाएगा तो भारत में व्हाट्सएप बंद कर दिया जाएगा.