Howrah-Mumbai Rail Accident: झारखंड में ट्रेन की डब्बे हुई डीरेल, झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद बचाव के लिए मेडिकल वैन द्वारा घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा दिया गया , बता दें की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी की कर दी है.
हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही थी ट्रेन
इस बड़ा हादसा को लेकर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम चौकन्ना हो गई है इसके साथ ही रेलवे विभाग की रेस्क्यू टीम घायलों के बचाव हेतु घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों की मदद कर रही है.
यह भी पढ़े : श्रेया ने आईएएस बनने का किया था वादा, दिल्ली कोचिंग हादसे में हुई मौत
यह भयंकर दुर्घटना चक्रधरपुर के समीप राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच मंगलवार यानी आज 3:45 बजे घटी, बता दूं कि यह ट्रेन हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही थी.
6 महीने के अंदर तीसरी रेल दुर्घटना
हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस (Howrah-CSMT Express) , ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच मालगाड़ी से टकराकर ट्रेन की 18 बोगी डिरेल हो गई, झारखंड में 6 महीने के भीतर यह तीसरी रेल हादसा हुई जिसने रेल विभाग की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिए है.