एससी एसटी को बीजेपी डरा रही है। कहा जा रहा है कि बीजेपी एससी एसटी समुदाय के लोगों को डरा और धमका रही है।
दरअसल कर्नाटक बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसे देख बीजेपी पर आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी एससी एसटी समुदाय के लोगों को डराना और धमकाना चाहती है।
यह भी पढ़े :
विडियो में राहुल गांधी और सिद्धारमैया आए नजर
कर्नाटक बीजेपी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि बीजेपी एससी एसटी को डराना चाहती है। दरअसल उस वीडियो में राहुल गांधी और सिद्धारमैया नजर आ रहे हैं, कांग्रेस का कहना है कि इस वीडियो में राहुल गांधी और सिद्धारमैया को गलत तरीके से पेश किया गया है।
कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उस वीडियो के जरिए बीजेपी किसी खास उम्मीदवार को वोट देने को लेकर धमकाने की कोशिश की है।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का भी आरोप
बता दे की इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बिवाई विजयेंद्र एवं सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही कांग्रेस ने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता उलझन का भी आरोप लगाया है क्योंकि एनीमेटेड तरीके से वीडियो दिखाना आचार संहिता के विरुद्ध है।