झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक सभा को संबोधित करते हुए सीधे भाजपा को चुनौती दे दी है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो गरीबों के लिए लंबी लकीर खींची है उसे मिटाना असंभव है, हमें बहुत गिराने की कोशिश की गई लेकिन हमने संभलते हुए गरीबों के लिए काम किया और आगे भी करते रहेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के डिबडीह स्थिति कार्निवल बैंक्विट हॉल में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सहकारिता सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की राज्य में चुनाव के कुछ दिनों बाद से ही उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन तमाम चुनौतियों से वे लड़ते-लड़ते रहे, पिछले 4 वर्षों में राज्य के गरीब महिलाएं, किसान, दलित, आदिवासी, वृद्धजन, पिछड़े वर्ग सभी वर्गों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं उसे मिटा पाना असंभव है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश में किसानों के लिए जो नीतियां बनाई गई है वह बहुत कारगर साबित नहीं हुई है देश के बहुत सारे किसान मजदूर के रूप में गिने जा रहे हैं, सही नीति निर्धारण की कमी और जलवायु परिवर्तन किसानों को मजदूर बनने पर मजबूर कर रही है.
मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के दो लाख रुपए तक के कृषि ऋण माफी का भी निर्णय लिया गया.