रांची में एक ही साथ चार युवक की हत्या का आशंका जताया जा रहा है, बता दे कि इन चारों युवकों में से एक की हाथ बंधी हुई थी जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.
झारखंड के रांची में मंगलवार को देर रात पुलिस द्वारा चार युवकों के शव बरामद किए गए, मृतकों की पहचान शाहिद नुरूहुल्लाह, मकसूद अंसारी, शोएब अंसारी और आशिफ अंसारी शामिल से हुई है.
लोगों का कहना है कि वे चारों युवक अक्सर नदी में मछली मारने जाया करते थे लेकिन वे देर शाम घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजन परेशान हो गए, पुलिस द्वारा युवकों के मोबाइल लोकेशन चेक किया गया युवकों का लोकेशन नदी किनारे मिला लोकेशन मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
बीआइटी इलाके के रकोटी नदी के किनारे से युवकों के शव मिले हैं, जैसा कि मैंने बताया एक युवक की हाथ बांधी थी वहीं एक अन्य युवक के बाल और टी-शर्ट जले थे शव को देख लोगों की भीड़ थाने पहुंची और वहां जमकर हंगामा किया हंगामा के कुछ देर बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि युवकों की हत्या हुई है या किन्हीं अन्य कारणों से उनकी मौत हुई है.