Ranchi News: एक युवक और युवती का लाश नहर के किनारे मिलने से इलाके भर में सनसनी का माहौल फैल गया है स्थानीय लोगों ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है।
रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांडवा गांव में नहर के किनारे एक प्रेमी जोड़े का लाश मिला है जिसका पहचान प्रह्लाद लोहरा (22) और संगीता कुमारी (18) के रूप में की गई है स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है दरअसल दोनों के बीच पिछले चार सालों से प्यार था और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन जाति अलग होने के चलते परिवार वाले को यह रिश्ता मंजूर नहीं था जिसके चलते दोनों पिछले कई दिनों से डिप्रेशन की शिकार हो चुके थे।
बुंडू डीएसपी रतीभान सिंह पूरा मामला का संज्ञान लेते हुए कहा कि जिस परिस्थिति में दोनों का लाश मिला है वो जहर खाकर आत्महत्या का संकेत देता है दोनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है इधर डीएसपी दोनों के माता-पिता से मिले तो लड़की के पिता ने बताया कि लड़की रात में खाना खाकर निकली लेकिन बेज्जती के डर से इस बात को गोपनीय रखा वही लड़के के पिता ने बताया कि लड़का डेली फुटबॉल खेलने जाता था और आज ऐसा खबर सुनने को मिल गया।