Ranchi News : आदिवासी संगठन जमीन लूट के विरोध में अंचल कार्यालय में घेराबंदी व प्रदर्शन का ऐलान किया और सीबीआई से पूरी मामले की जांच की मांग की है।
रांची सहित अन्य जिलों में आदिवासी महा संगठन के द्वारा जमीन लूट के विरोध में अंचल कार्यालय में घेराबंदी और प्रदर्शन का ऐलान किया गया है , केंद्रीय सरना समिति सहित अन्य आदिवासी संगठन के घेराव का मुख्य उद्देश्य है उनके सामाजिक ,आर्थिक और रैयती जमीनों को लुटा गया है इसलिए आदिवासी संगठन रांची सहित खूंटी , सिमडेगा , लोहरदगा ,लातेहार ,पलामू व गुमला में भी प्रदर्शन का ऐलान किया है , संगठन का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई द्वारा हो।
आदिवासी समुदाय का यह भी कहना है कि कोई भी आदिवासी महिला गैर आदिवासी से विवाह करें तो उसका एससी एसटी जाति प्रमाण पत्र ना बनाया जाए ताकि जमीन खरीद बिक्री पर रोक लग सके।
इसी मौके पर बलुक उरांव , बुधवा उरांव , रमेश उरांव ,बैजनाथ लोहरा , रजनीश उरांव , तानसेन गाड़ी सहित संगठन के और सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।