फरवरी महीने को प्रेम का महीना कहा जाता है। क्योंकि फरवरी माह लवर्स के लिए बहुत ही खास होता है। 7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक का शुरुआत होता है जो 14 फरवरी तक चलता है। आज वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी टेडी डे (teddy day) है। पहले दिन 7 फरवरी को रोज डे, फिर चॉकलेट डे और फिर उसके ठीक अगले दिन यानी चौथे दिन टेडी डे (teddy day) मनाया जाता है। टेडी डे तो सभी मनाते हैं लेकिन क्या आपको पता है। क्यों मनाया जाता है टेडी डे? अगर आप जानना चाहते हैं टेडी डे मनाने के पीछे का इतिहास तो बन रहे आर्टिकल के अंत तक।
यह भी पढ़े:
- Bihar News: चाय में नसीले पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, आरोपी के पास पहुंचाई थी चाची
- Jharkhand Vidhan Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद की नामांकन रैली, स्वयं प्रदान कि सूचना
- Diwali 2024 Date: कब बनाई जाएगी दिवाली, लक्ष्मी पूजा के लिए इतने समय का ही है शुभ मुहूर्त
- Bihar News: 2 लाख का इनामी नक्सली मतला कोड़ा गिरफ्तर, लंबे समय से था फरार
- Bihar News: नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आत्महत्या के रूप देने की साजिश
टेडी डे (teddy day) प्यार और स्नेह जताने के लिए मनाया जाता है। टेडी डे (teddy day) के दिन प्रेमी एवं प्रेमिका एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते हैं टेडी खासकर प्रेमी प्रेमिका को देते हैं क्योंकि टेडी ज्यादा लोकप्रिय लड़कियों के बीच होता है।
टेडी डे (teddy day) मनाने के पीछे का इतिहास!
वैसे तो टेडी डे (teddy day) मनाने के पीछे कई कारण है लेकिन जो सबसे प्रचलित कारण है मैं उसे आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा।
दरअसल 1902 में अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट लुसियाना के सैर पर गए हुए थे। रास्ते में उन्हें एक घायल भालू मिला जो पेड़ से बंधा दर्द से छटपटा रहा था और अंतिम सांस ले रहा था भालू को तड़पता हुआ देख राष्ट्रपति को रहा नहीं गया तो उन्होंने अपने सैनिकों को उसे जान से मारने को कहा। इस पर सैनिक उनसे पूछे कि आप इसे मारना क्यों चाहते हैं। इसकी जान बचाने की बजाय जान से मारने क्यों कह रहे हैं इस पर राष्ट्रपति कहते हैं कि जब तक हम इसका उपचार करवाने इसे ले जाएंगे तब तक यह अपना दम तोड़ देगा इसलिए इसे जल्दी मार दो इसे तड़पता हुआ मुझसे देखा नहीं जा रहा है। राष्ट्रपति के कहने पर सैनिक तड़पता हुआ भालू को मार दिए जिसके बाद राष्ट्रपति की बहुत आलोचना हुई। जहां तड़पता भालू को सैनिकों ने मारा था उसी स्थान पर बेरीमेन नामक कार्टूनिस्ट ने ब्लैक भालू बनाकर मरे हुए भालू की श्रद्धांजलि दी इसके बाद उस कार्टूनिस्ट की काफी तारीफ हुई। दरअसल राजा के पेट का नाम टेडी था इसलिए उस भालू का नाम भी टेडी रखा गया इसके बाद से 10 फरवरी को टेडी डे (teddy day) मनाया जाने लगा।