Bihar News: बिहार के एक ड्राइवर और होमगार्ड के जवान ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी, दरअसल उन दोनों ने सांप काटे एक जख्मी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के बजाय उससे पैसे वसूले उचित समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण पीड़ित की मौत हो गई.
यह मामला बिहार के भागलपुर की है जहां एक ड्राइवर और एक होमगार्ड के जवान ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी सांप काटने के बाद युवक ने 112 नंबर डायल पर मदद मांगी, गाड़ी के ड्राइवर और होमगार्ड ने मिलकर उसे शराब केस में फंसाने के एवज में पैसे वसूले, बता दें कि पीड़ित के मौत के बाद भागलपुर में तैनात डायल 112 के होमगार्ड एवं ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र के निवासी शिवमूरत बिंद के पुत्र राम प्रसाद अपने खेत की सिंचाई करने गया था जिसके बाद वह वहीं पर सो गया इस दौरान सांप ने उसे काट लिया, संयोग से उसी वक्त उसे वहां 112 डायल गाड़ी दिखाई दी इसके बाद उसने उस वैन को रोक कर कहा कि उसे सांप ने काट लिया है जल्द से जल्द उसे अस्पताल पहुंचाया जाए लेकिन उसमें सवार होमगार्ड और ड्राइवर उसे अस्पताल ले जाने के बजाय शराबी बताते हुए ₹700 ले लिए और मरने के लिए छोड़ दिया.
पुलिस कर्मियों ने पीड़ित से कथित तौर पर ₹2000 की मांग की इसके बाद पीड़ित अपने भाई को फोन कर ₹700 का इंतजाम किया और उन्हें दे दिया इसके बावजूद भी होमगार्ड और ड्राइवर ने उसकी मदद नहीं की, उचित समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण पीड़ित की मौत हो गई, बता दे की ड्राइवर एवं होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है.